विवाह समारोह में खुशियां मनाने गए थे 11 युवा, कार हादसे में 5 युवकों के लिए सफर बन गया अंतिम सफर….

नर्मदापुरम। पिपरिया से 11 लोग सांडिया कस्बे में एक विवाह समारोह में शामिल होने मंगलवार की शाम को गए थे। विवाह समारोह में चिर परिचित लोगों से हंसी खुशी मिले। रात डेढ़ बजे उन्होंने विवाह समारोह से निकलकर वापस पिपरिया आने के लिए सबसे मुलाकात की मगर उन्हें नहीं पता था कि उनमें से 5 लोगों को यह नहीं पता था कि ये कार्यक्रम उनका अंतिम कार्यक्रम होने वाला है। घर वापस आते समय हुए कार हादसे में 5 युवकों को मौत अपने साथ ले गई। बाकी के 6 युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार बुधवार की रात करीब 2 बजे पिपरिया बरेली मार्ग पर जतिन राइस मिल के पास टवेरा कार अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई जिसमें सवार लगभग 11 लोग में से चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से पिपरिया शासकीय अस्पताल लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद 6 लोगों को नर्मदापुरम जिला अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में एक और युवक ने दम तोड़ दिया।   पुलिस द्वारा  घटना के प्राथमिक कारण की जांच की जा रही है। मंगलवारा थाना पुलिस के अनुसार घटना में मरने वालों के नाम सोबेत पिता गब्बर राजपूत 30 वर्ष, मयंक चौरसिया, पवन मालवीय है। अभी दो लोगों के नाम पता नहीं चल पाए है उनके विषय में जानकारी ली जा रही है। घायलों में ऋषभ चौरसिया पिता खन्ना चौरसिया उम्र 32 वर्ष, दीपेश साहू पिता प्रेम नारायण साहू उम्र 22 वर्ष कस्तूरबा वार्ड पिपरिया, हर्षित विश्वकर्मा पिता भूवन विश्वकर्मा 21 वर्ष निवासी कस्तूरबा वार्ड, मयंक पिता मिथिलेश सोनी उम्र 18 वर्ष निवासी महादेव वार्ड करेली, आदर्श पिता आशीष चौरसिया 22 वर्ष निवासी सहलवाडा पिपरिया बताए गए हैं।