इटारसी। शहर की जनता की सुविधा के लिए सोनासांवरी रेलवे गेट(sonasanwari railway bridge) पर ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है। इस ब्रिज की एक भुजा न्यास कॉलोनी (nyas colony)तरफ उतरना है। शहर के लोगों को इसके स्पष्ट रूट की जानकारी नहीं थी। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (mla dr sitasaran sharma)द्वारा विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में लोगों को उनके सवाल का जवाब भी मिल गया है। सोनासांवरी रेलवे गेट पर ओवरब्रिज का निर्माण पूर्व में स्वीकृत किए गए नक्शे के हिसाब से नहीं होगा। इसकी नई ड्राइंग डिजाइन (new drawing design)के हिसाब से तीसरी भुजा रेलवे के गेट के पास से सीधे सांकरिया पुल के पास मिलने वाली सडक़ पर उतरेगी
विधायक डॉ शर्मा ने पूछा था सवाल
विधानसभा में लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह से विधायक डॉ शर्मा ने सवाल पूछा था कि सोनासांवरी रेलवे ब्रिज के लिए कब और कितनी राशि स्वीकृत हुई, उसका भूमिपूजन कब हुआ, कार्यादेश कब जारी किया गया और कौन सा नक्शा दिया गया। लोनिवि मंत्री ने कहा कि 28 अप्रैल 2023 को 4529.06 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी। 6 अक्टूबर 2023 को भूमिपूजन किया गया था। गुजरात की वीआरएस कंपनी को 5 दिसंबर 2023 को कार्यादेश दिया गया था। ओवरब्रिज की ड्राइंग डिजाइन कार्य के अनुबंध के अनुसार ही है।
सांकरिया पुल के पास निकलेगा
विस से जो नक्शा जवाब में दिया गया वह 27 जनवरी 2023 का उपलब्ध कराया गया है जिसे मंत्रालय ने स्वीकृत किया है। नक्शे के मुताबिक ओवरब्रिज की तीसरी भुजा इटारसी की ओर सांकरिया पुल के ठीक पास उतरेगी। यह भुजा न्यास कॉलोनी बाइपास की मौजूदा सडक़ से काफी दूर रहेगी और उसे कवर भी नहीं करेगी।
कांग्रेस नेता बामने के अतिक्रमण पर सवाल
विधायक डॉ शर्मा के कांग्रेस नेता रमेश बामने के पुत्र मनोज बामने के अतिक्रमण के संबंध में किए सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री ने बताया कि मनोज बामने को उच्च न्यायालय ने २३ जनवरी 2024 को छह माह का समय अपना कब्जा हटाने का दिया है। उसके बाद ही प्रशासन कार्रवाई करेगा।
शल्यक्रिया व बच्चेदानी ऑपरेशन पर बहस
विधायक डॉ शर्मा ने जनहित में शासकीय अस्पतालों में शल्य क्रिया व बच्चेदानी के ऑपरेशनों का विषय उठाया तो लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया व सिवनीमालवा मेंं शल्य क्रिया सुविधा उपलब्ध है। फिलहाल सिवनी मालवा निश्चेतना विशेषज्ञ एवं पिपरिया में शल्यक्रिया विशेषज्ञ व मेडिसिन विशेषज्ञ नहीं होने से बच्चेदानी की शल्यक्रिया नहीं हो पा रही है।
पाइप लाइन का उठाया मामला
विधायक डॉ शर्मा ने इटारसी एवं नर्मदापुरम नगरपालिका सीमा में मुख्यमंत्री/अमृत पेयजल योजना में बिछाई गई पाइप लाइन, खर्च हुई राशि और पानी सप्लाई की स्थिति के बारे में भी जानकारी मांगी।
चुंगी से होता है बिजली बिल संशोधन
विधायक डॉ शर्मा के चुंगी क्षतिपूर्ति के सवाल पर नगरीय विकास व आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि नगरीय निकायों को मप्र विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा प्रस्तुत बिजली बिलों को चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से समायोजित किया जाता है और इसकी सूचना निकायों को भी दी जाती है।
हिंदी भाषा में होगी यूनानी कॉलेजों में पढ़ाई
विधायक डॉ शर्मा के ध्यानाकर्षण के बाद आयुष मंत्री ने घोषणा की कि यूनानी कॉलेजों में हिंदी में पढ़ाई के साथ एससी, एसटी व ओबीसी को आरक्षण भी दिया जाएगा।
विधायक डॉ शर्मा ने इटारसी से भोपाल के बीच मेमू ट्रेन चलाने के लिए अशासकीय संकल्प भी दिया। उन्होंने कहा कि इटारसी से भोपाल के बीच रोजाना हजारों लोग अपडाउन करते हैं। मेमू ट्रेन चलने से हजारों लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी वहीं कई ट्रेनों के स्लीपर कोचों के यात्रियों की भी समस्या कम होगी।