इटारसी शहर से गुजरने वाले फोरलेन पर सनखेड़ा रोड पर एक कार और बाइक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार को क्रेन की मदद से हटाना पड़ा। पुलिस सूत्रों से रीजनल वॉइस को मिली जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार नागपुर से भोपाल की तरफ तेज रफ्तार में जा रही थी। रात करीब दस बजे बाइक सवार नंदलाल पटेल 58, गोपालदास पटेल55 और राजेंद्र यदुवंशी 48 साल ने अचानक ही संनखेड़ा से आते हुए फोरलेन पर बाइक चढ़ा दी। गलत दिशा से बाइक अचानक सामने आ जाने से कार चालक भी कार की गति कम नहीं कर पाया।।काट की जोरदार टक्कर से बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे। टक्कर में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम द्वारा तीनों को अस्पताल लाया गया मगर तब तक उनकी मौत हो गई थी। परिजनों को सूचना मिलते ही अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों के रूदन से अस्पताल परिसर काफी देर तक गूंजता रहा। टीआई गौरव बुंदेला ने बताया कि बाइक चालक फोरलेन पर गलत दिशा से चढ़ रहे थे इसी वजह से हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।