65 लाख से बनेगी भोपाल की तर्ज पर चौपाटी, 40 हजार वर्गफुट में होगा निर्माण

इटारसी। शहर की पुलिस कॉलोनी (police colony) के सामने पुराने बैल बाजार की जमीन इटारसी नगरपालिका(Itarsi nagarpalika) को मिल गई है। जमीन का अधिपत्य प्रशासन ने इटारसी नगरपालिका को दे दिया है। इस जमीन पर 65 लाख की लागत से चौपाटी( choupati) तैयार की जाएगी। चौपाटी के लिए जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के प्रयास से नपा को चौपाटी के लिए जमीन मिलना बड़ी उपलब्धि है। नपगरपालिका यहां पर भोपाल (bhopal) की तर्ज पर व्यवस्थित चौपाटी बनाकर देगी। यह चौपाटी कवर्ड कैंपस में बनेगी। चौपाटी का निर्माण होने के बाद यहां नपा के पंजीकृत दुकानदारों को लॉटरी सिस्टम से जगह आवंटित की जाएगी। यहां बैठक व्यवस्था नही रहेगी केवल ग्राहक आयेंगे और खाने के बाद वापस चले जायेंगे। चौपाटी तैयार होने के बाद सड़कों पर खानपान से जुड़े कोई ठेले नही लगने दिए जायेंगे। कार्यक्रम में सीएमओ ऋतु मेहरा, एमजीएम कालेज जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, अशोक लाटा, बबिता चौहान, पार्षद अमित विश्वास, शुभम गौर, कुंदन गौर, आशुतोष अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

65 लाख से होगा निर्माण
करीब एक साल पहले पुलिस कॉलोनी के सामने बैल बाजार की जगह पर भोपाल की तर्ज पर चौपाटी बनाने की योजना बना थी। चूंकि यह जमीन नजूल के अधिपत्य की थी इसलिए पहले उसे नगरपालिका के हैंडओवर कराना आवश्यक था। इटारसी नगरपालिका ने इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। शासन ने करीब 40 हजार वर्गफुट जमीन नगरपालिका को ट्रांसफर करने की सहमति दे दी थी जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय ने पिछले दिनों यह जमीन नपा को हस्तांतरित कर दी थी। अब जमीन पर करीब 65 लाख से चौपाटी बनेगी।

100 ठेले लगाने की योजना
बैल बाजार में मिली चौपाटी के लिए जमीन पर नगरपालिका करीब 100 ठेलों के हिसाब से व्यवस्था करने की प्लानिंग कर रही है। नगरपालिका ने कुछ महीनों पहले शहर में चिन्हित तीन से चार स्थानों पर हाथठेलों पर व्यवसाय करने वालों का सर्वे कराकर सूची बनाई थी। इस सूची में करीब 65 नाम अभी मौजूद हैं।

ऐसे बनेगी चौपाटी
इटारसी नपा की योजना इस जमीन पर कवर्ड कैंपस में चौपाटी तैयार करने की है। चौपाटी के अंदर दुकानों के लिए जगह निर्धारित की जाएगी। पानी निकासी के लिए नपा ड्रेनेज और पानी की सुविधा देगी। चौपाटी के अंदर भोपाल की तर्ज पर खड़े होकर खाने के लिए डिजाइनर स्टेंड बनाए जाएंगे जिससे परिसर में कुर्सी- टेबल लगाने की झंझट नहीं होगी।


इनका कहना है
नपा ने चौपाटी के लिए भूमिपूजन किया है। करीब 65 लाख से 40 हजार वर्गफीट पर चौपाटी बना रहे हैं। इससे सड़कों पर भी ठेले लगने से आवागमन में होने वाली समस्या से जनता को राहत मिलेगी।
पंकज चौरे, नपाध्यक्ष इटारसी