अधिवक्ता संघ चुनाव में अब 31 उम्मीदवार मैदान में, 2 के नामांकन फार्म निरस्त….

इटारसी. अधिवक्ता संघ इटारसी के चुनाव 14 जुलाई को होना है। इस चुनाव में विभिन्न पदों को लेकर उम्मीदवारों की सरगर्मियां तेज हो चुकी है। संघ के अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर उमीदवारी जता रहे प्रत्याशियों ने अपने वोटरों से मुलाकातों का दौर शुरू कर दिया है। शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। इस दिन समय खत्म होने तक कुल 12 पदों के लिए 33 उम्मीदवारों के नामांकन फार्म जमा हुए थे। जांच के बाद दो फॉर्म निरस्त कर दिए गए हैं। अब चुनाव मैदान में कुल 31 उम्मीदवार ही बचे हैं। संघ के अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष, सहसचिव, ग्रंथपाल और कोषाध्यक्ष सहित कुल 12 पदों के लिए 33 नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद नामांकन फार्म की स्क्रूटनी की गई। जांच के दौरान पुस्तकालय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बृजेंद्र नागा का अनुभव 1 वर्ष कम होने से और कार्यकारिणी सदस्य अभ्यर्थी नेहा चावरे का नामांकन फार्म भी इसी आधार पर निरस्त कर दिया गया। अधिवक्ता संघ के चुनाव में 370 अधिवक्ता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। सहायक चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राजेश नामदेव ने बताया कि कुल 12 पदों के लिए 33 नामांकन पत्र जमा किए गए थे जिनमें से दो नामांकन फार्म निरस्त हो गए हैं। इसके बाद विधि योग्य नाम निर्देशन पत्रों का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 8 जुलाई को उम्मीदवार नाम वापसी कर सकेंगे।