नर्मदापुरम। इटारसी शहर की रहने वाली एक युवती रविवार सुबह गलत ट्रेन में बैठने के बाद चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में नर्मदापुरम स्टेशन पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। घायल युवती को आरपीएफ डॉग स्क्वाड ने अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। जानकारी के अनुसार इटारसी निवासी साक्षी पटवा रविवार सुबह बनखेड़ी जाने के लिए निकली थी। इटारसी से नर्मदापुरम स्टेशन तक वह जनशताब्दी एक्सप्रेस में बैठकर पहुंच भी गई थी। नर्मदापुरम स्टेशन से जब ट्रेन छुट्ने लगी तब उसे पता लगा कि वह गलत ट्रेन में बैठ गई है। घबराहट में युवती ने नर्मदापुरम स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतारने का प्रयास किया। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म पर गिर पड़ी। ट्रेन से गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। जिससे लगातार खून बह रहा था। सूचना मिलते ही आरपीएफ डॉग स्क्वाड हैंडलर अजीत सिंह राजपूत ओमप्रकाश रघुवंशी और asi प्रतिमा राजपूत ने मौके पर पहुंचकर घायल युवती को जिला अस्पताल भिजवाया। स्टाफ ने युवती के परिजनों को घटना की सूचना दी तो वे भी जिला अस्पताल पहुंचे। आरपीएफ डॉग हैंडलर अजीत सिंह राजपूत ने बताया कि युवती संयोग से बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। उसके सिर में काफी चोट आई है। युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर परिजनों को सूचना दे दी थी।