सीवरेज रेस्टोरेशन का काम 3 दिन में पूरा करने दिया अल्टीमेटम, उसके बाद आपराधिक प्रकरण दर्ज कराएगी नगरपालिका…

नर्मदापुरम्। नर्मदापुरम नगर में एमपीयूडीसी द्वारा नगर के वार्डों में कराए जा रहे सीवरेज कार्य के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही हैं। कुछ शिकायतें वार्डवासियों ने की हैं तो कुछ शिकायतें संबंधित वार्ड पार्षदों द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को की गई हैं। इन शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले दने वार्ड 19 एवं वार्ड 23 में चल रहे सीवरेज कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान् उक्त वार्डों में सीवरेज रेस्टोरेशन का काम अपूर्ण पाया गया। आसपास के लोगों ने इससे हो रही समस्याओं से भी सीएमओ पटले को अवगत कराया।  लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी पटले द्वारा महाप्रबंधक एमपीयूडीसी को उक्त दोनों वार्डों में सीवरेज रेस्टोरेशन का कार्य 3 दिवस में पूर्ण करने हेतु पत्र जारी किया गया है। उक्त रेस्टोरेशन का कार्य 3 दिवस में समुचित कार्यवाही कर पूर्ण नहीं कराए जाने की स्थिति में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाने का उल्लेख भी पत्र में किया गया है। सीवरेज कार्य के निरीक्षण के दौरान् मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, उपयंत्री आयुषी रिछारिया, वार्ड 19 के पार्षद अनोखेलाल राजौरिया एवं वार्ड 23 के पार्षद चन्द्रमोहन सिंह (बंटी) परिहार भी उपस्थित थे।