संसद में हिंदू समाज पर टिप्पणी से युवा मोर्चा नाराज, कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला जलाया..

इटारसी। संसद में कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी(rahul gandhi) द्वारा हिंदू समाज को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा(BJYM)इटारसी सड़क पर उतरा। युवा मोर्चा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष दीपक महालहा के नेतृत्व में जयस्तंभ पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया।
जिलाध्यक्ष दीपक महालहा ने बताया कि राहुल गांधी ने नेता विपक्ष जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए जो गैर जिम्मेदाराना हरकत की है वह घोर निंदनीय है। ऐसा पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने हिंदुओं को अपमानित किया हो, इससे पूर्व में इन्हीं के सहयोगी एम के स्टालिन(mk Stalin) के पुत्र ने सनातन पर टिप्पणी की थी, कांग्रेस नेता प्रियंक खरगे भी सनातन को अपमानित कर चुके हैं, दिग्विजय सिंह(Digvijay Singh) भी पूर्व में हिंदू आतंकवाद, भगवा आतंकवाद(bhagwa atankawad) जैसे शब्दों से हिंदुओं को अपमानित कर चुके हैं। आज राहुल गांधी  ने भी संसद में वही काम किया है। मंडल अध्यक्ष अभिषेक निर्मल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान पूरे हिंदू समाज का अपमान है। विरोध प्रदर्शन के इस मौके पर नपाध्यक्ष पंकज चौरे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, युवा पार्षद राहुल प्रधान, अशोक लाटा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विपिन चांडक, युवा मोर्चा विधानसभा प्रभारी एवं जिला मंत्री गोपाल शर्मा, युवा मोर्चा जिला मंत्री अर्पित रावत, नगर भाजपा उपाध्यक्ष अभिनव शर्मा, शैलेन्द्र दुबे, देवेंद्र पटेल, मनोज पोपली, गोकुल पटेल, राजू बैस, युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष रोहित बेसकर, आदित्य खंडेलवाल, अमन अग्रवाल, राजेश चौहान, रजत मर्सकोले, पवन उसरेटे, वीरू बाथरी, लोकेश मालवीय, रुद्राक्ष ठाकुर, मयंक तोमर, राहुल बाथरी, भरत मित्रा, गोपी सिंह, रिषभ चौहान, कमलेश राजवंशी, आशीष सोनी, मनीष यादव, सर्जन यादव, अमन दीपसिंह, संजय युवने, दीपक इरपाचे, ऋषभ दुबे, कार्तिक चौहान आदि मौजूद थे। इधर इस मामले में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय केलू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में हिंदू समाज को लेकर कोई गलत टिप्पणी नहीं की है। उनके बयान को गलत तरह से प्रस्तुत किया जा रहा है।