नर्मदापुरम। पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये रविवार को एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शहर के पुलिस लाइन स्थित हॉल में किया गया। पुलिस लाइन की आरआई स्नेहा चंदेल द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेठा कैंसर हॉस्पिटल के डाक्टर सहित स्पर्श फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर की डाक्टर टीम मौजूद रही। शिविर में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने निशुल्क स्वास्थ शिविर का लाभ लिया और स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। इस दौरान बीपी, शुगर सहित अन्य बीमारियों की जांच कर उनको दवाई वितरित गयी। स्पर्श फिजियोथेरेपी की संचालक डॉ सुनैना मिश्रा ने फिजियोथैरेपी के बारे मे भी बताया। उन्होंने कुछ लोगों का इलाज भी किया। शिविर में लगभग 62 पुलिसकर्मियों और उनके परिजनो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्पर्श फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेटंर की डाक्टर सुनैना मिश्रा द्वारा कुछ मरीजो की फिजियोथैरेपी कर अपने आपको कैसे फिट रखे, इसके बारे मे बताया गया। इस शिविर मे डाक्टर सौरभ पाठक, फिजियोथैरेपिस्ट डाॅ सुनैना मिश्रा, डाॅ विनोद यादव,डाॅ विनोद कुमार चौरे,डाॅ राकेश रघुवंशी सहित प्रवीण सिंह, पूनम यादव रोशनी बरकडे,मलखान सिंह अहिरवार, अभिषेक जैन,सुनील दीक्षित, नेहा मालवीय, समाजसेवी भावना शिष्ट, डाॅ मयंक तोमर, रेडक्रास समन्वयक आलोक राजपूत, रोहित गौर आदि मौजूद रहे।