
नर्मदापुरम। शहर में एक कालोनाइजर ने प्रशासन के नियमों को ताक पर रखकर शासकीय गोहे पर सड़क बना दी। इस कालोनाइजर द्वारा पहाड़िया से कुलामढ़ी रोड पर द माउंटेन टाउन नामक कालोनी काटी जा रही है। कालोनाइजर ने मनमानी करते हुये नियमों को ताक पर रखते हुये पक्की सड़क बना दी है। जब तक इस रोड का काम चलता रहा तब जिला प्रशासन के जिम्मेदारों को इसका होश नहीं था। जब इस मनमानी के पीछे प्रशासकीय अनदेखी की चर्चाएं गर्म हुई तब प्रशासनिक अधिकारियों की नींद खुली। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी नीता कोरी ने कालोनाइजर को नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि मुख्यालय पर ही कई कालोनियां हैं जहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। स्थानीय रहवासी बिजली, सड़क, पानी जैसी सुविधाओं के लिये परेशान हो रहे हैं। प्रशासन भी ऐसे कई कालोनाइजरों को चिन्हित कर चुका है मगर उन पर सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है।
आवेदन देकर बना दी गोहे पर सड़क
द माउंटेन टाउन कालोनी में कालोनाइजर अपने फायदे के लिए शासन के नियमों को दरकिनार कर कालोनी का निर्माण एवं विकास कार्य कर रहा है। कुछ माह पहले ग्रामीण लोगों के लिए बने सरकारी रास्ते अवरुद्ध कर बीच में से दोनों और खोदकर पाइप डालने के बाद कालोनाइजर द्वारा अपनी कालोनी तक के पहुंच मार्ग के लिए बिना परमिशन शासकीय गोहे पर पक्की सडक का निर्माण कार्य किया जा रहा था। मामला एसडीएम तक पहुंचने के बाद सड़क का काम बंद कराया गया है। साथ ही एसडीएम नीता कोरो ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर कालोनाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी कर बिना अनुमति सडक का निर्माण करने का जवाब मांगा है। एसडीएम ने बताया कि कुलामढी पंचायत के सरकारी रास्ते पर द माउंटेन टाउन के कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी के मुख्य द्वार तक सीसी सडक का निर्माण शासन की बिना अनुमति व नियम विपरीत किया है। इसके अलावा मार्ग को अवरुद्ध कर पाइप भी डाले गए। जनपद व ग्राम पंचायत से भी बिल्डर के दस्तावेजों की जानकारी मंगाई गई है। राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार मंडलोई ने बताया कि शिकायत के आधार पर बिल्डर द्वारा बनाई गई सड़क का निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन बनाकर प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि बिल्डर ने सड़क बनाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन बिना अनुमति के काम शुरू नही किया जा सकता।
बरसात में होंगे सैकड़ों ग्रामीण परेशान
पहाड़िया से कुलामढ़ी मार्ग पर रोजाना सैकड़ों ग्रामीणों की वाहनों से आवाजाही रहती है। अधूरे सड़क निर्माण कार्य से वर्षा में अब राहगीरों के फिसलने व गड्ढों में गिरने का खतरा बना रहेगा। सड़क का एक भाग पक्का तथा दूसरी ओर कच्चा पड़ा है। बरसात में यह काम सैकड़ों लोगों के आफत बनने वाला है।
इनका कहना है
द माउंटेन टाउन कालोनी में कालोनाइजर ने बिना अनुमति शासकीय रास्ते पर पक्की सड़क का निर्माण किया है। यह बहुत गंभीर मामला है। इस मामले में नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नीता कोरी, एसडीएम नर्मदापुरम।