नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन के लिए 73 केंद्र बनाए गए हैं। 31 जुलाई तक उपार्जन कार्य कराया जाएगा। इससे पहले चयनित गोदामों में पूर्व से भंडारित अनाजों की जानकारी भी विभाग के पास जमा करानी होगी। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ग्रीष्म कालीन मूंग एवं उडद का वर्ष 2024 में समस्त पात्र कृषकों से एफ.ए.क्यू. मापदंड अनुरूप उपार्जन कार्य हेतु जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन नर्मदापुरम से प्राप्त प्राथमिकता क्रम सूची मे वर्णित संयुक्त भागीदारी गोदामों का जिला स्तरीय उपार्जन समिति से अनुमोदन तथा खंड स्तरीय उपार्जन समिति से भौतिक सत्यापन उपरांत 73 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए गए है। उपार्जन संस्था का यह दायित्व होगा कि उपार्जन के पूर्व जांच कर पंचनामा तैयार किया जाए कि उपार्जन हेतु चयनित गोदाम में क्या-क्या भंडारित है एवं उसमें पूर्व से मूंग स्कंध का भण्डारण न हो सुनिश्चित करते हुए तदाशय का पंचनामा एवं फोटोग्राफ लेकर एस.डब्ल्यू.सी. एवं जिला अधिकारियों को प्रस्तुत किया जाए। उक्त गोदाम में स्थापना कि उक्त उपार्जन नीति मे जारी दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हुए निर्धारित तिथि 24 जून 2024 से 31 जुलाई 2024 तक उपार्जन कार्य सुनिश्चित कराया जाए।कलेक्टर सोनिया मीना ने तदाशय के निर्देश उप संचालक कृषि जे.आर हेडाउ को दिए साथ ही बैठक कि निर्धारित समयावधि में किसान भाईयों से उपार्जन का कार्य कराया जाए। बताया गया कि समर्थन मूल्य पर ग्रीष्म कालीन मूंग एवं उडद का वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में समस्त पात्र कृषकों से एफ.ए.क्यू. मापदंड अनुरूप उपार्जन कार्य हेतु तहसील नर्मदापुरम अंतर्गत रैसलपुर में, सिवनीमालवा तहसील अंतर्गत ग्राम दमाडिया में 4, मज्काखेड़ी, शिवपुर में 2, भिलाडि़या, ग्राम चौतलाय में 2, ग्राम थुआ, भरलाय, चतरखेड़ा, ग्राम बनाड़ा में 2, ग्रामबीगाडरिया, भमेड़ी, नंदरवाड़ा, सोमलवाड़ा, कहारिया, खुटवासा, खापरखेड़ा में 2, सांडिया, राईखेड़ी, भौखेड़खुर्द, मछेराकला, समनापुर तथा तहसील बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पलिया पिपरिया, वाहनवाड़ा, दहलवाड़ा एवं बनखेड़ी में केन्द्र स्थापित किए गये हैं। नर्मदापुरम अंतर्गत उन्दाखेडी, फेफरताल, कुलामडी, सावलखेडा, ब्यावरा, डोलरिया तहसील के अंतर्गत ग्राम गुनौरा, डोलरिया, डुडू गांव, डोलरिया, बेहराखेडी, डोलरिया, सोनखेडी, इटारसी के अंतर्गत ग्राम केसला, डोलरिया, सनखेडा, रैसलपुर, सैाठिया, रैसलपुर, सिवनीमालवा के अंतर्गत ग्राम भिलाडिया, परसवाडा, चौतलाय, हरपालपुर, चापडाग्रहण, विसोनी कलां, खपरिया, तीली आंवली, धरमकुण्डी, भांगिया, बराखड तथा सोहागपुर अंतर्गत सेमरी हरचंद, पांजरा, सेमरीहरचंद, शेाभापुर, अजनेरी, रेवामौहारी, झिरटा, पिपरिया के अंतर्गत खापरखेडा, रामपुर एवं मरकाढाना को उपार्जन केन्द्र बनाया गया