नर्मदापुरम। नर्मदापुरम शहर की मालाखेड़ी रोड स्थित रिवर व्यू रेसीडेंसी कालोनी के कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पांच कारों का काफिला आकर रुका और उसमें से उतरे अफसर धड़धड़ाते हुए अंदर घुस गए। स्टाफ के जानकारी मांगने पर जीएसटी विभाग का नाम सामने आते ही स्टाफ चुप हो गया। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने वहां दस्तावेज जांचने का काम चालू कर दिया। जीएसटी टीम की कार्रवाई से कॉलोनी में व अन्य बिल्डरों में हड़कंप मच गया। ज्वाइंट कमिश्नर नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में दोपहर करीब 3 बजे टीम पांच गाड़ियों से कॉलोनी के दफ्तर पहुंची थी। जीएसटी अधिकारियों ने दफ्तर में दस्तावेज खंगाले। सूत्रों के मुताबिक रिवर व्यू कॉलोनी के बिल्डर के प्रतिष्ठान कोठी बाजार स्थित आरसीसी मॉल में भी टीम जांच करने पहुंची थी। उसके बाद दोबारा टीम बिल्डर के कार्यालय पहुंची। देर शाम तक अधिकारियों की टीम बिल्डर के दफ्तर में दस्तावेज खंगालती रही। जांच के दौरान जिला पुलिस व एएसएफ के जवान भी कार्यालय के बाहर तैनात किए गए है। जीएसटी अधिकारियों ने इसे केवल रुटीन सर्वे भर बताया। इस मामले में रिवर व्यू कालोनी कार्यालय से जुड़े आनंद पारे ने कहा कि टीम आई थी। जो जानकारी मांगी गई हमने उपलब्ध कराई है। इससे ज्यादा कुछ नहीं कह पाएंगे।