पीएम आवास योजना में ठेका लेने वाली फर्मों की मनमानी, एक फर्म का टेंडर निरस्त, दूसरी फर्म को चेतावनी नोटिस जारी…

राहुल शरण, इटारसी। प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों के लिए बनाए जाने वाले मकानों का काम शहर में दो अलग-अलग ठेकेदारों के पास है। दोनों ही ठेकेदारों की काम की रफ्तार सुस्त होने से बड़ी तादाद में जरुरतमंदों को उनके आवास नहीं मिल पाए हैं। ठेका लेने वाली फर्मों की लापरवाही को देखते हुए इटारसी नगरपालिका ने समरसता नगर के पीछे मल्टीस्टोरी का काम लेने वाली फर्म का टेंडर निरस्त कर दिया है। अब वहां के लिए रीटेंडर प्रक्रिया की जाएगी। वहीं शनि मंदिर के पीछे बन रही बिल्डिंग का काम लेने वाली फर्म को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है।
10 करोड़ की लागत के हैं दोनों प्रोजेक्ट
न्यास कॉलोनी स्थित समरसता नगर के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस मकान बनाए जाने हैं। यहां पर करीब 100 मकान मल्टी स्टोरी में बनाए जाना हैं। यह प्रोजेक्ट करीब ४ करोड़ का है। वहीं शनि मंदिर के पीछे एलआईजी आवास बनाकर देने थे यह प्रोजेक्ट करीब ६ करोड़ की लागत का था। पीएम आवास योजना के यह दोनों प्रोजेक्ट 10 करोड़ रुपए से ज्यादा के हैं जो अब तक अधूरे हैं।
दोनों फर्मों ने लिए करीब 2.5 करोड़
न्यास कॉलोनी के पीछे स्थित ईडब्ल्यूएस प्रोजेक्ट और शनि मंदिर के पीछे स्थित एलआईजी आवास प्रोजेक्ट की मौजूदा स्थिति को लेकर जब हमने इसकी जानकारी जुटाना शुरू किया तो काफी चौंकाने बातें सामने आईं। ईडब्ल्यूएस प्रोजेक्ट में १०० में से केवल 1६ मकानों की ही मल्टी स्टोरी बन पाई और उसके एवज में एबी कंस्ट्रक्शन को 1 करोड़ रुपए का भुगतान हो चुका है। वहीं शनि मंदिर के पीछे के एलआईजी आवास प्रोजेक्ट में 6 फ्लोर में कुल ८४ आवास बनना है। इनमेंं से केवल 4 फ्लोर ही बन सके हैं। यहां पर भी काम काफी समय से बंद है। इतने काम के एवज में ठेका लेने वाली फर्म को करीब १.५० करोड़ का भुगतान हो गया है। दोनों ही फर्मों का अभी बकाया भुगतान काम नहीं करने के चलते रोका गया है।
एक का टेंडर निरस्त, एक को नोटिस
पीएम आवास योजना के दोनों प्रोजेक्टों में की जा रही देरी को देखते हुए इटारसी नगरपालिका भी सख्त हो गई है। नगरपालिका प्रशासन ने ईडब्ल्यूएस आवास का प्रोजेक्ट लेने वाली फर्म एबी कंस्ट्रक्शन का टेंडर निरस्त कर दिया है। यहां अब रीटेंडर बुलाकर दूसरी फर्म से अधूरे पड़े ८४ मकानों का काम पूरा कराया जाएगा। वहीं शनि मंदिर के पीछे एलआईजी आवास की मल्टी बनाने वाली फर्म को भी नोटिस जारी कर एक महीने का समय दिया गया है। समयावधि के बाद टेंडर निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। इस फर्म ने भी चार तल मिलाकर कुल ५६ आवास ही तैयार किए हैं।
इनका कहना है
समरसता नगर के पीछे ईडब्ल्यूएस आवास की मल्टीस्टोरी का काम लेने वाली फर्म का टेंडर निरस्त कर दिया है। जल्द ही रीटेंडर करेंगे। शनि मंदिर के पीछे एलआईजी आवास का प्रोजेक्ट लेने वाली फर्म का चेतावनी नोटिस दिया है। समयावधि बीतने के बाद उसका भी टेंडर निरस्त कर रीटेंडर करेंगे।
पंकज चौरे, नपाध्यक्ष इटारसी