न्यास कालोनी बाईपास से सीधे जुड़ी सोनासांवरी पंचायत, हजारों लोगों की सुविधा के लिए बने पुल का लोकार्पण…

इटारसी। न्यास कालोनी बाईपास पर जगदम्बा मैरिज गार्डन के सामने नाले पर जनसहयोग से बनाए गए पुल का लोकार्पण हुआ। इस पुल से अब सोनासांवरी पंचायत सीधे न्यास कॉलोनी से जुड़ गई है। इस पुल के बनने से हजारों लोगों को सोनासांवरी गांव पहुंचने के लिए लंबा चक्कर लगाने की झंझट से मुक्ति मिल गई है। सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे ने न्यास कालोनी बायपास से ग्राम सोनासांवरी को सीधे जोडऩे वाले नवनिर्मित पुल का लोकार्पण  किया।

हजारों लोग होंगे लाभान्वित

इस पुल के बन जाने से गांव के रास्ते पर बने जीनियस प्लानेट स्कूल के बच्चों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, पालकों के साथ ही ग्रामीण भी एक लंबा फेर लगाने से बच जाएंगे। पुल का निर्माण जन सहयोग से जीनियस प्लानेट स्कूल प्रबंधन ने कराया है। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि यह विरला ही उदाहरण है जब सामाजिक हित को ध्यान रखकर कोई व्यक्ति आगे आया है, इससे स्कूल के साथ ही समाज का हित भी हो रहा है। पुल निर्माण में डॉ. साहब ने भी पूरे मन से साथ दिया तो यह संभव हो सका है। यह श्रेष्ठतम काम है। उन्होंने विद्यालय परिवार को इसके लिए शुभकामनाएं दीं। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि आज यदि हम सही बात के लिए खड़े रहते हैं तो उसके पीछे जनता की ताकत है। पुल बनने से सबको फायदा होगा, हमने केवल छोटी सी मदद की है। इससे स्कूल के 15 सौ बच्चों, उनके पालकों, गांव के लोगों और स्कूल के टीचर्स को फायदा होगा।

रैन वाटर हार्वेस्टिंग की पहल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि जीनियस प्लानेट स्कूल में पांच रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगे हैं, इसके लिए हम स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने नागरिकों से भी निवेदन किया कि वे रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपनाएं, सामग्री का खर्च उठाएं, प्लम्बर का खर्च नगर पालिका उठाएगी, आप कॉल करें, प्लम्बर हम भेजेंगे। उन्होंने पुल निर्माण के लिए विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज हित में काम कराने की इच्छाशक्ति केवल विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा में ही है। अतिथियों ने सत्र 2024-25 के लिए स्कूल के दैनिक डायरी जो विद्यार्थियों को दी जाती है का भी विमोचन किया।

अतिथियों का सम्मान किया

स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों का शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मान किया गया। शाला की ओर से मो. यूनिस सिद्दीकी, मो. जाफर सिद्दीकी,  मनीता सिद्दीकी, खुशी सिद्दीकी ने अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन  मनीता सिद्दीकी ने किया। आभार प्रदर्शन प्राचार्य विशाल शुक्ला ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघल, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत, जय किशोर चौधरी, जगदीश मालवीय, डॉ नीरज जैन, योगेंद्र राजपूत जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, मयंक मेहतो अध्यक्ष पुरानी इटारसी, कल्पेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राहुल चोरे, जाग्रति भदौरिया महिला मोर्चा अध्यक्ष, बबिता चौहान महिला मोर्चा अध्यक्ष पुरानी इटारसी, सुधीर गोठी, रहीस जुनेजा, कैलाश शर्मा, अनिल राठी, राकेश जाधव, हरप्रीत छाबरा, मंजीत कलोशिया, पार्षद मनीषा अग्रवाल, राहुल प्रधान, अमित विश्वास, मनोज गालर, समस्त प्राइवेट स्कूल के संचालकगण एवं संजय दुबे, राकेश पांडेय, स्कूल प्रबंधन कमेटी से सर्वजीत सिंह सैनी, राकेश दुबे एवं सहित स्कूल स्टाफ और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।