इटारसी। सराफा बाजार से हुई 10 लाख 52 हजार रुपये की चोरी का 24 घंटे में ही सिटी पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में 3 युवकों व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया हुआ। पजिस सराफा कारोबारी की दुकान में चोरी हुई थी उसका मास्टरमाइंड दुकानदार का चचेरा भाई ही निकला। चचेरे भाई ने ही अपने दुकानदार भाई के कपड़ों से दुकान की चाबी निकलकर वारदात को अंजाम दिया था और चाबी को वहीं वापस कपड़ों में रख दिया था।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार मनोज पिता अन्कुलवासी स्वर्णकार निवासी बंगाली कालोनी गरीबी लाइन इटारसी की सराफा बाजार इटारसी में दुकान है। वे 6 की रात में दुकान में ताला बंद कर घर चले गए थे। जब दिनांक 07/06/24 को दुकानदार अपनी दुकान पहुंचा तो चौंक गया। दुकान में रखे सोने के जेवरात वजन करीब 140 ग्राम कीमत करीब 10 लाख रु० के तथा नगदी 52 हजार रु० दुकान में नहीं थे। दुकानदार मनोज स्वर्णकार ने बिना देर किए घटना की रिपोर्ट थाना इटारसी में की। शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र० 408/24 धारा 457, 380 IPC का मामला कायम किया गया !
फुटेज से मिला सुराग
यह मामला सराफा बाजार तथा 10 लाख रु० से अधिक की चोरी का होने थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुन्देला द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। थाना प्रभारी इटारसी द्वारा एक टीम बनाकर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ की गई। इस दौरान एक फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा जिसमे आरोपियों की पहचान में मदद मिली। आरोपियों द्वारा दिनांक 06-07/06/24 को रात् करीब 3.30 बजे करना स्वीकार गया। नगदी में से आरोपियों के द्वारा 4 हजार रु० खर्च करना स्वीकार किया गया। तीनो आरोपियों एवं एक नाबलिग से दुकान का चोरी किया गया कुल नगदी 48,000/- रु० तथा स्वर्ण आभूषण वजनी करीब 140 ग्राम कीमती करीब 10 लाख 4 हजार रु० का कुल मसरुका 10 लाख 52 हजार रु० का विधिवत जप्त कर तीनो आरोपियों तथा एक विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार किया गया। जप्त सामग्री- 1- सोने का एक मंगल सूत्र! 2- सोने के 2 नग कंगन, 3- सोने की 2 नग झुमकी, 4-सोने के जेवरात के कतरन, 5- सोने की बालियाँ 2 नग कुल वजनी 140 ग्राम सोना कीमती करीब 10 लाख 4 हजार रुपये, 6- नगदी 48,000 रु० कुल मसरुका कीमती करीब 10 लाख 52 हजार रु० का शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रबीन उर्फ लालू पिता तरुण स्वर्णकार उम्र 20 वर्ष निवासी बंगाली कालोनी इटारसी, रुपेश उर्फ़ रोहित पिता मनोज दास बंगाली उम्र 21 वर्ष निवासी बंगाली कालोनी इटारसी, शिवम् पिता कमलेश चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी भगवानदास वाली गली गरीबी लाइन इटारसी हैं। इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला थाना प्रभारी इटारसी, Asi संजय रघुवंशी, प्र०आर० भाग्वेंद्र सिंह, भूपेश, शेख अबरार, दिनेश चौकसे, अशोक चौहान आर० हरीश डीगरसे, राजेश पवार, आकाश बारस्कर, जितेन्द्र नरवरे, रंजू उइके, अविनाशी, गजेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही!

