नर्मदापुरम। जिले के माखन नगर में एक बदमाश की रंगदारी का वीडियो सामने आया है। इसमें बदमाश युवक ने एक महिला दुकानदार से पहले पाउच मांगा। पैसे मांगने पर बदमाश महिला से सरेआम अश्लील हरकत की। यह बदमाश जुआ, सट्टा और दारू आदि अपराधों में लिप्त रहा है। इस पर पहले से अपराध दर्ज हैं। बदमाश ने अपने साथी से वीडियो बनवाकर उसे वायरल भी कर दिया। बदमाश खुद को एक दलित समाज की जाति का होने का हवाला भी दे रहा। घटना बुधवार शाम करीब 7.30 बजे की है। वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार सुबह महिला ने अपने पति और बेटे के साथ माखननगर थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने दोपहर 1.30 बजे बंटी उर्फ राजेश गोलिया व वीडियो बनाने वाले उसके साथी मोनू अहिरवार के खिलाफ छेड़छाड़, गाली-गलौज और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है। सूत्रों के मुताबिक छेड़छाड़ करने वाला बदमाश एक भाजपा नेता से जुड़ा बताया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम एक महिला अपनी दुकान पर बैठी थी। इसी दौरान आरोपी बंटी उर्फ राजेश गोलिया व मोनू अहिरवार आया। बंटी ने गुटखा पाउच लिया। जब महिला ने बंटी से गुटखा पाउच के पैसे मांगे। आरोपी ने रंगदारी दिखाते हुए अपशब्द कहें। जब महिला ने कहा, तुमने गुटखा ले लिया। पैसे भी नहीं दे रहे हो। ऊपर से गाली गलौज कर रहे हो। इस बीच, आरोपी बंटी ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। उसके दोस्त मोनू अहिरवार ने अश्लील हरकत का वीडियो बना लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला सुबह परिजन के साथ थाने पहुंची। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।
सट्टे, दारू और मारपीट के तीन केस
एसडीओपी संजू चौहान ने बताया कि आरोपी बंटी उर्फ राजेश गोलिया और उसके साथी मोनू अहिरवार के खिलाफ छेड़छाड़, आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी बंटी उर्फ राजेश को पकड़ लिया है। दूसरे की तलाश जारी है। आरोपी बंटी गोलिया के खिलाफ पूर्व से तीन अपराध दर्ज है। जिनमें एक अवैध शराब बेचने, सट्टे और मारपीट का केस है।