नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत होशंगाबाद संसदीय सीट की मतगणना के बाद पिक्चर साफ हो गई है। भाजपा के दर्शन सिंह चौधरी अब संसद में बैठेंगे। अन्य प्रत्याशी अब अपने अपने कामों पर फोकस करेंगे। मतगणना के उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने भारतीय जनता पार्टी के विजयी प्रत्याशी दर्शन सिहं चौधरी को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी ने कांग्रेस के संजय शर्मा को 431696 मतों से हराया है। चुनाव मैदान में अन्य 10 प्रत्याशी और भी थे। इन प्रत्याशियों को उतने मत नही मिले जितने मत अकेला नोटा ले गया।
नोटा ले गया 14936 मत
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा के दर्शन सिंह चौधरी को 812147 मत प्राप्त हुए। कांग्रेस के संजय शर्मा को 380451 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामगोविंद बरूआ को 15387, भारतीय युवा जन एकता पार्टी के द्विवेन्द्र दुबे को 6168 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के माखन सिंह लोधी को 1657 मत, निर्दलीय ज्योति झारिया को 2046 मत, निर्दलीय तिलक जाटव को 2260 मत, निर्दलीय बृजेश खेमरिया को 1260 मत, निर्दलीय मुकेश यादव को 1588 मत, निर्दलीय युवराज गव्हाडे को 2218 मत, निर्दलीय प्रत्याशी राकेश रिकी को 5077 मत और एक अन्य निर्दलीय सरजे राव सराहे को 4497 मत प्राप्त हुए। नोटा को कुल 14936 मत प्राप्त हुए।
विधानसभावार मतगणना टेबल/ईव्हीएम की जानकारी
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मतगणना स्थल शासकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई०टी०आई), नर्मदापुरम में क्रमांक 136- सिवनीमालवा के लिए 18 टेबल पर 18 राउंड में कुल 318 ईव्हीएम की मतगणना की गई। इसी तरह से 137- होशंगाबाद की मतगणना के लिए 14 टेबल पर 17 राउंड में कुल 238 ईव्हीएम मशीनो की मतों की गणना की गई। 138- सोहागपुर 18 टेबल पर 18 राउंड में कुल 314 ईव्हीएम की मतगणना की गई। 139-पिपरिया 18 टेबल पर 18 राउंड में कुल 317 ईव्हीएम के मतों की मतगणना की गई। संसदीय क्षेत्र अंतर्गत नरसिंहपुर जिला मुख्यालय में विधानसभा खंड क्रमांक 119-नरसिंहपुर की 18 टेबलो पर कुल 15 राउंड में 258 ईव्हीएम के मतों की गणना की गई। इसी तरह से 120-तेंदूखेड़ा के लिए 15 टेबलो पर कुल 15 राउंड में 222 ईव्हीएम के मतों की गणना की गई। 121-गाडरवाड़ा की मतगणना के लिए 16 टेबल पर 15 राडंड में 228 ईव्हीएम के मतों की गणना गई। इसी तरह से 140-उदयपुरा की मतगणना शासकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज रायसेन में संपन्न की गई। 140-उदयपुरा की मतगणना के लिए 21 टेबल पर 15 राउंड में 308 ईव्हीएम मशीनो की मतों की गणना की गई।
76 सीसीटीव्ही कैमरों से की गई निगरानी
मतगणना परिसर संभागीय आईटीआई कालेज में स्ट्रांग रूम सहित सभी विधानसभा खण्डों के मतगणना हाल एवं सभी कक्षों में सीसीटीव्ही के माध्यम से निगरानी रखी गई। कुल 76 सीसीटीव्ही कैमरे आईटीआई परिसर में लगाए गए थे।