जबलपुर जोन के फ्रेशर लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट ट्रेनिंग करने आएंगे इटारसी जंक्शन, इटारसी में लोको पायलट कैटेगरी का जोनल ट्रेनिंग सेंटर स्वीकृत

राहुल शरण, इटारसी। भारतीय रेल में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले इटारसी शहर को अब रेलवे में एक नई पहचान और मिल गई है। रेलवे ने इटारसी जंक्शन के महत्व को देखते हुए यहां पर ट्रेन ड्राइवर यानी लोको पायलट-असिस्टेंट लोको पायलट का जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्वीकृत कर दिया है। इसकी प्राथमिक चरण की ट्रेनिंग भी यहां शुरू हो गई है।
इटारसी जंक्शन के खाते में अब तक विद्युत लोको शेड, डीजल लोको शेड सहित कुछ अन्य उपक्रम गिने जाते हैं। अब इस जोनल लेवल के टे्रनिंग सेंटर के खुलने से रेलवे में इटारसी जंक्शन का कद और महत्व और बढ़ेगा। इस सेंटर के आने से भविष्य में अन्य बड़े सेंटर आने की राह भी प्रशस्त होगी।
सीमूलेटर बना बड़ी वजह
इटारसी में कुछ साल पहले करीब ५ करोड़ की लागत से सीमूलेटर बनाया गया है। इस सीमूलेटर में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई थीं जिन पर ट्रेन ड्राइवर ट्रेनिंग कर रहे हैं। इटारसी में जोनल रेलवे ट्रेनिंग सेंटर का दर्जा स्वीकृत कराने में इस सीमूलेटर की उपलब्धता ने बड़ी भूमिका अदा की है। इसके होने से रेलवे को अलग से कोई बड़ी रकम खर्च नहीं करना पड़ी। इस सेंटर को ही जेडआरटीआई का दर्जा दे दिया गया है। इसके लिए यहां पर एक हॉस्टल भी बनाया जा रहा है जिसमें 28 कमरे रहेंगे। इसकी बिजली फिटिंग का काम भी तेजी से चल रहा है।
एक बार में 50 की ट्रेनिंग
इटारसी में जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बनने से एक बार में 50 लोको पायलट-असिस्टेंट लोको पायलट की टे्रनिंग की सुविधा मिल गई है। पूरे जबलपुर जोन के अलग-अलग शहरों से लोको पायलट यहां ट्रेनिंग करने आएंगे। बाहर के लोगों के यहां ट्रेनिंग के लिए आने से शहर के बाजार को भी उसका लाभ मिलेगा।
भुसावल जाने की झंझट खत्म
इटारसी में एलपी और एएलपी को जोनल रेलवे ट्रेनिंग सेंटर खुलने से इस कैटेगिरी में भर्ती हुए फ्रेशर्स को बड़ा लाभ होगा। इटारसी जंक्शन होने से उन्हें यहां से आवागमन की सुविधा भी मिलेगी। ट्रेन ड्राइवरों को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उन्हें अब ट्रेनिंग के लिए भुसावल जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
इनका कहना है
इटारसी में लोको पायलट-असिस्टेंट लोको पायलट के लिए जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्वीकृत हो गया है। अभी प्राथमिक चरण की ट्रेनिंग भी चालू हो गई है। यह इटारसी के लिए बड़ी सौगात है।
संजय कैचे, मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य डब्ल्यूसीआरएमएस

इटारसी जंक्शन के लिए जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्वीकृति बड़ी उपलब्धि है। इससे यहां पर पूरे जबलपुर जोन के एलपी और एएलपी ट्रेनिंग लेने आएंगे। इस सेंटर के आने से भविष्य में इससे जुड़े अन्य सेंटरों के आने की भी उम्मीद बन गई है।
अशोक शर्मा, जोनल सेकेट्री डब्ल्यूसीआरएमएस