हेल्परों के कचरा वाहनों में बैठने पर रोक, घरों से कचरा लेकर खुद ही अलग-अलग वाहनों में डालेंगे हेल्पर, शिकायत मिली तो वेतन पर चलेगी कैंची..

इटारसी। शहर को कचरे की समस्या से निजात दिलाने जिलवानी में ठोस प्रसंस्करण यूनिट बनाई गई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने शुक्रवार सुबह से नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और स्वच्छता अमले को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये। सीएमओ रितु मेहरा निकाय की ठोस प्रसंस्करण इकाई जिलवानी पहुंची। यहां घर-घर से कचरा लेकर आयी गाडिय़ों का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्रायवर और हेल्परों को सख्त चेतावनी दी कि किसी प्रकार की शिकायतें नहीं मिलना चाहिए। निरीक्षण के दौरान गाडिय़ों में कचरा अलग-अलग नहीं मिला।
सीएमओ ने अंतिम चेतावनी दी कि दोबारा यही स्थिति पायी गई तो वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार प्रात: मुख्य नगर पालिका अधिकारी ऋतु मेहरा सुबह-सुबह ही सफाई व्यवस्था की नब्ज टटोलने निकलीं। उन्होंने कचरा वाहनों का निरीक्षण किया। कचरा वाहनों में अलग-अलग कचरा नहीं मिलने पर चालक और हेल्परों पर सख्त नाराजी जतायी। सीएमओ ने कचरा वाहनों में चलने वाले हेल्परों को कहा कि वे गाड़ी में बैठे ना रहें बल्कि गाडिय़ों से निकलकर पब्लिक से कचरा अलग-अलग लें, यदि कचरा गाडिय़ों में अलग-अलग कचरा नहीं मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद सीएमओ ने पुरानी इटारसी स्थित नाले की सफाई का निरीक्षण किया और स्वच्छता प्रभारी को निर्देशित किया गया। इन दिनों बारिश के दौरान नगर को बाढ़ से बचाने के लिए चल रहे नाला-नालियों की सफाई का काम चल रहा है। सीएमओ ने कहा कि सफाई का काम में तेजी लायी जाए और समय रहते बारिश के पूर्व ही कार्य पूर्ण कर लिया जाए।