चाकू की नोंक पर बाइक सवार दंपत्ती से की थी तीन लुटेरों ने लूट, पुलिस ने बाइक के जरिए तीनों को धरदबोचा..

इटारसी। नर्मदापुरम रोड पर आनंदम होटल जिंद बाबा के समीप चार दिन पहले रात करीब पौने 12 बजे बाइक सवार तीन युवकों ने बाइक से निकल रहे पति-पत्नी को चाकू की नोक पर रोका था और महिला के पास रखे पर्स, मोबाइल और मंगलसूत्र लूटकर भाग गए थे। पीड़ित दंपत्ति मालवियगंज स्तिथ साई मंदिर के पास रहते है। पुलिस ने बाइक के बताए गए रंग और डिजाइन के आधार पर सर्चिंग करते हुए लूट के आरोपियों को धरदबोचा। जानकारी के अनुसार मालवीयगंज निवासी दंपत्ति रात करीब पौने 12 बजे बाइक से लौट रहे थे तभी उन्हें तीन युवकों ने चाकू दिखाकर रोका। आरोपियों ने महिला से उसका पर्स, मोबाइल और सोने का मंगलसूत्र छीनकर अंधेरे में भाग गए थे। दंपत्ति ने भागते समय उनकी बाइक का रंग और डिजाइन ध्यान से देख लिया था। वारदात के बाद दंपत्ति ने सिटी थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई और बाइक का डिजाइन व युवकों का थोड़ा बहुत हुलिया भी बताया  लूट के मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने अपने अपने सूत्रों की मदद से आरोपियो की तलाश शुरू कर दी। आरोपियों को तलाशने शिवपुर,पथरौटा एवं रामपुर पुलिस टीम इटारसी पुलिस के साथ जुट गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्धों की तलाश की और उनसे पूछताछ के दौरान बाइक को चेक किया तो पूरा सच बाहर आ गया। घटना में उपयोग हुई मोटरसायकल के जरिये पुलिस आरोपियों तक पहुँच गई।पुलिस की पूछताछ में आरोपियो ने अपना जुर्म कबूल किया।पुलिस ने इस मामले में आरोपी सूरज पिता कालूराम,कीर निवासी बुधनी,अनुज पिता भागवत केवट मालाखेड़ी नर्मदापुरम एवं गणेश पिता बुधेश गौर निवासी मालाखेड़ी को गिरफ्तार किया है।आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका टीआई गौरव बुंदेला,एसआई संजीव,एसआई विवेक यादव, एसआई विपिन पाल, एसआई खुमान सिंह,एसआई विशाल नागवे,एसआई के एन रजक,एएसआई संजय रघुवंशी,प्रधान आरक्षक हेमंत तिवारी,भूपेन्द्र मिश्रा,अबरार खान, नर्मदाप्रसाद,आरक्षक हरीश डिगरसे,राजेश पवांर, ब्रज नर्रे,जितेन्द्र,हेमराज,अविनाशी,भिग्गू यादव एवं सायबर सेल के आरक्षक अभिषेक,संदीप की रही।