नर्मदापुरम। सीहोर(sehore) जिला स्थित सलकनपुर देवीधाम(salkanpur) की 8 दुकानों में आग ने जमकर तांडव मचाया। शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे दुकानों में अचानक आग (fire)लग गई। आगजनी की घटना से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग और व्यापारियों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। बाल्टियों और प्लास्टिक के डिब्बों से आग की लपटों पर पानी डाला गया मगर आग पर काबू नही पाया जा सका। सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आग की लपटें दूर से ही नजर आती रहीं। राहगीरों ने देर से ही अग्निकांड का वीडियो बनाया। यहां के दुकानदार सुमित सेन ने बताया कि आग एक दुकान से शुरू हुई। कुछ ही देर में आस-पास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। सीढ़ी मार्ग से ऊपर जाना नामुमकिन था। ऐसे में फायर ब्रिगेड ने ऊपर से पाइप डालकर पानी फेंका और आग बुझाई। आगजनी की यह घटना संभवतः शॉर्ट सर्किट से होने की संभावना है। सलकनपुर चौकी प्रभारी भवानी सिंह सिकरवार ने बताया कि 7-8 दुकानों में आग लगी थी। कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। एक दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की प्राथमिक जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। आगजनी की इस घटना में दुकानदारों को खासा नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि मंदिर के सीढ़ी मार्ग के दोनों तरफ प्रसाद और श्रृंगार की दुकानें हैं। इन पर प्लास्टिक और तिरपाल की छतें डली हैं। जिसकी वजह से आग तेजी से फैली। मंदिर के पास से गुजर रहे बुधनी(budni) रेहटी मेन रोड से भी आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। यहां से निकल रहे राहगीरों ने अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाया। इस वीडियो में ब्लास्ट होता भी दिखाई दिया। हालांकि, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने ब्लास्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।