नर्मदापुरम। शहर में सतरस्ते से ग्वालटोली पुलिया तक फैले अतिक्रमण को हटाने पहुंचे नगरपालिका के अतिक्रमण दल का विक्रेताओं के साथ विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार सुबह 9.30 बजे नगरपालिका अमला जेसीबी व पुलिस के दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा था। जैसे ही सड़क किनारे सरकारी जमीन पर रखे टप व सब्जी-फल के हाथठेलों को जेसीबी से उठाकर ट्राली में रखा गया तो दुकानदारों का गुस्सा भड़क गया। अचानक शुरू हुई कार्रवाई से नाराज फल-सब्जी विक्रेता व टपों के व्यापारी नाराज हो गए। उन्होंने नपा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया। कुछ देर बाद लोग पत्नी, बच्चों के साथ थाने पहुंचे और नगरपालिका पहुंचे। नगरपालिका परिसर में भी लोगों ने जमकर नारेबाजी की। नाराज लोगों की नारेबाजी से पूरा परिसर गूंज उठा। नगरपालिका के गेट पर ही बैठकर सभी ने धरना शुरू कर दिया। नगरपालिका अमले पर तानाशाही, मनमानी व अवैध वसूली के भी आरोप लगाएं। लोगों ने कहा नगरपालिका को केवल छोटे व्यापारी व हाथ-ठेले वालों का ही अतिक्रमण दिखता है। नगरपालिका अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से दुकानदारों को समझाया।