शहर की एक महिला पार्षद ने टाल दिया घर की शादी में जबलपुर जाना, वार्ड में ही रहकर संभाली टेबल से लेकर बूथ तक की जिम्मेदारी….

इटारसी। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल को हुआ। होशंगाबाद संसदीय सीट पर भाजपा के पक्ष में। ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने शहर के एक वार्ड की महिला पार्षद ने अपने ही घर की शादी का कार्यक्रम अटेंड नही किया। वे जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने ही नही गई बल्कि वार्ड में ही रहकर बूथ से लेकर टेबल स्टैंड तक की जिम्मेदारी संभाली ताकि लोकतंत्र के महायज्ञ में ज्यादा से ज्यादा मतदान की आहूति दिलाई जा सके।

जी हां ये बात बिल्कुल सही है और उस महिला पार्षद का नाम है ज्योति राजकुमार बाबरिया जो वार्ड 8 से पार्षद हैं। मतदान का दिन और विवाह समारोह एक ही दिन होने के कारण वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया ने विवाह समारोह में शामिल होने की जगह मतदान करना और वार्ड की जनता से मतदान कराना जरूरी समझा। उन्होंने अपने जेठ के पुत्र के विवाह समारोह से सबकी सहमति से लोकतंत्र के महापर्व के लिए दूरी बना ली। उन्होंने प्रत्येक मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। जानकारी के अनुसार पार्षद ज्योति बाबरिया के जेठ के दो पुत्र हैं। 26 अप्रैल को बड़े बेटे संतोष बाबरिया का विवाह समारोह दो माह पहले जबलपुर में होना तय हुआ था। सारी तैयारी हो चुकी थी, ट्रेन रिजर्वेशन से लेकर गार्डन, बाजे सभी बुक हो चुके थे। अचानक चुनाव की तारीख भी 26 अप्रैल तय हो गई। ऐसे में उनके सामने बड़ा धर्म संकट आ पड़ा। सबकी सहमति और वार्ड में रुकना जरूरी होने के चलते उन्होंने तीन दिनों तक विवाह की सारी रस्में की और मतदान वाले दिन सुबह सभी बारातियों से वोट डलवाकर उन्हें विदा किया। इसके बाद वे स्वयं चुनाव संपन्न कराने में जुट गई। पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया ने बूथ मैनेजमेंट से लेकर टेबल मैनेजमेंट और मतदाताओं से घर घर जाकर वोट डालने की अपील की। पार्षद ज्योति बाबरिया, पार्षद जिम्मी केथवास, जिला मंत्री ममता मालवीय, अल्पसंख्यक मोर्चा नगर उपाध्यक्ष मुमताज बी, अनिता सैनी, प्रिया बाबरिया, अभिकर्ता रामदुलारे बाबरिया, दिलीप बाबरिया, बिट्टू पासी, राजकुमार बाबरिया, श्रीराम केथवास, कमलेश बाबरिया, शशांक मालवीय सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने शाम 6 बजे तक मोर्चा संभाले रखा।
पार्षद ने कहा….
घर पर भतीजे की शादी थी, दिन में प्रचार और शाम को शादी की रस्म पूरी की, परंतु वोटिंग की वजह से जबलपुर शादी समारोह में शामिल नहीं हो पाए। मतदान भी हमारी जिम्मेदारी है। हमने मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी को विजय बनाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधान मंत्री बनाने की अपील की और वोट डलवाए।
ज्योति बाबरिया, पार्षद वार्ड क्रमांक 8, उत्तर बंगलिया।