राहुल शरण, नर्मदापुरम. लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान की आहूति देने का क्रम शुक्रवार शाम 6 बजे थम गया। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत करीब 74 फीसदी था मगर इस बार मतदाताओं की अरुचि और वैवाहिक कार्यक्रमों की अधिकता ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव(Loksabha 2024) पर खासा असर डाला। इस बार मतदान का आंकड़ा वर्ष 2019 के आंकड़े का पार नहीं कर पाया। अभी तक फाइनल फिगर नही आया है फिर भी अगर हम 67.16 प्रतिशत को फाइनल माने तो पूरे संसदीय क्षेत्र में 18 लाख 55 हजार 692 मतदाताओं में से करीब 12 लाख 46 हजार 300 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस गणित से पूरे संसदीय क्षेत्र में 6 लाख 9 हजार 392 मतदाताओं ने वोट नहीं डाला। अगर फाइनल फिगर बढ़कर अधिकतम 70 फीसदी भी जाता है (जिसकी उम्मीद कम है) तो इस लिहाज से 12 लाख 98 हजार 984 वोट डाले माने जाएंगे। इस स्तिथि में भी करीब 5 लाख 56 हजार 708 मतदाताओं ने वोट नही दिए, ऐसा माना जा सकता है।जो एक बड़ा आंकड़ा है। जिला प्रशासन के मतदान(voting) के प्रति जागरुकता लाने के लिए किए गए तमाम प्रयास भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में उतने सफल नहीं हो सके। सुकून की बात यह रही कि पूरे संसदीय क्षेत्र से कहीं कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई।
प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम(EVM) में कैद
मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब संसदीय क्षेत्र में चुनाव मैदान में खड़े सभी भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी(darshan Singh choudhary), कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा(congress candidate Sanjay Sharma) सहित अन्य प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। कम मतदान को लेकर जहां कांग्रेस जीत के प्रति विश्वस्त नजर आ रही है वहीं भाजपा इस तस्वीर के बावजूद अच्छे अंतर से चुनाव जीतने की दावा कर रही है।
ऐसे चला मतों की आहूति का क्रम
शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान को लेकर मतदाताओं में बहुत ज्यादा उत्साह नजर नहीं आया। सुबह से धीमी गति से शुरू हुआ मतदान दोपहर में और सुस्त हुआ। शाम 4 बजे के बाद मतदाता फिर घर से निकले जिससे मतदान की रफ्तार तो बढ़ी मगर जिला निर्वाचन कार्यालय ने जो अपेक्षा कर रखी थी उतना मतदान नही हो सका। शाम 5 बजे तक होशंगाबाद संसदीय में 63.44 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें नरसिंहपुर विस में 63.14 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा विस में 66.62 प्रतिशत, गाडरवारा में 63.97 प्रतिशत, सिवनीमालवा में 66.37 प्रतिशत, होशंगाबाद विस में 57.54 प्रतिशत, सोहागपुर में 64.69 प्रतिशत, पिपरिया में 68.70 प्रतिशत एवं उदयपुरा में 57.41 प्रतिशत रहा।
संसदीय क्षेत्र में चरणवार यह रहा प्रतिशत
प्रथम चरण में सुबह 9 बजे तक 15.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद सुबह 11 बजे तक 32.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। दोपहर 1 बजे तक संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद में कुल 45.71 प्रतिशत मतदान हुआ। फिर दोपहर 3 बजे तक 55.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद शाम 5 बजे तक पूरे होशंगाबाद संसदीय क्षेत्रमें कुल 63.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। शाम 6 बजे समय खत्म होने के बाद यह आंकड़ा 67.16 प्रतिशत पर रुक गया।
संसदीय क्षेत्र में बने कुल 2203 बूथ
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में कुल 2203 पोलिंग बूथ लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद के लिए कुल 2203 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर में 258 मतदान केंद्र, तेंदूखेड़ा अंतर्गत 222 मतदान केंद्र, गाडरवारा अंतर्गत 22 केंद्र, एवं उदयपुरा विस में 308 केंद्र बनाए थे
नर्मदापुरम जिले में 1187 मतदान केंद्र
नर्मदापुरम जिले के लिए कुल 1187 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे जिसमें सिवनी मालवा विस में 318 मतदान केंद्र, होशंगाबाद विधानसभा में 238, सोहागपुर विधानसभा में 314 और पिपरिया विधानसभा में 317 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए छाया तथा पेयजल की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही सभी केन्द्रों में रैम्प, व्हीलचेयर, बिजली, पेयजल, शौचालय की सुविधाओं की उपलब्धता की गई। संसदीय क्षेत्र में 18.55 लाख से ज्यादा मतदाता।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद में कुल आठ विधानसभा क्षेत्रों में 18,55,692 मतदाता रिकार्ड में थे। इसमें विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर में कुल 2,34,001 मतदाता, तेंदूखेड़ा विस में कुल 1,90,472 मतदाता, गाडरवारा विस में कुल 2,15,402 मतदाता, सिवनी मालवा में कुल 246841 मतदाता, होशंगाबाद विस में 223878 मतदाता, सोहागपुर में कुल 244545 मतदाता, पिपरिया में कुल 234863 मतदाता.तथा उदयपुर विस में कुल 265690 मतदाता दर्ज थे। सभी विस में दर्ज मतदाताओं में से बहुतों ने वोट नही डाली।
15 हजार सुरक्षाकर्मी रहे बूथों पर तैनात
जिले में लोकसभा निर्वाचन में लगभग 15000 कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मियों ने मतदान कराया। नर्मदापुरम जिले के चारों विधानसभा में निर्धारित कुल 1187 मतदान केंद्रों पर 1306 मतदान दल नियोजित किए गए। 218 केंद्रों पर केवल महिला मतदानकर्मी मौजूद रहीं। 119 मतदान दल रिजर्व रखे गए इनका कहना है
पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदान पर वैवाहिक समारोहों की अधिकता और गर्मी के कारण असर रहा। प्रशासन ने स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरुक करने के पूरे प्रयास किए थे।
सोनिया मीना, जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम
मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद मिला है। कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा पूरे 8 विस क्षेत्रों में बढ़त बनाएगी। इस बार हम और बेहतर प्रदर्शन करते हुए होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में जीत दर्ज कराएंगे।
माधवदास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा
कई साल कांग्रेस ने पूरी ताकत से संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ा है।
हर एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पार्टी प्रत्याशी के साथ मेहनत की है। हमें पूरा भरोसा है कि मतदाताओं का आशीर्वाद हमें जरुर मिलेगा और कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी।
शिवाकांत पांडे (गुड्डन), अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी