सीएमएचओ के खिलाफ उठी आवाज, पद से हटाकर कार्रवाई करने की मांग…

इटारसी।  जिला अस्पताल में सिवनी बानापुरा निवासी एक युवक के शव को कुत्तों ने नोच लिया था। रीजनल वॉइस अखबार ने अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर जिला अस्पताल प्रबंधन की इस लापरवाही और असंवेदनशीलता का खुलासा किया था। मामले का खुलासा होने के बाद से ही जिला मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार कई संगठनों के निशाने पर आ गए है। अब इटारसी में कांग्रेस संगठन ने सीएमएचओ डॉ देहलवार के खिलाफ आवाज उठाई है। कांग्रेस ने सौंपे गए ज्ञापन में सीएमएचओ डॉ देहलवार को पद से हटाने की मांग की है। आपको बता दें कि नर्मदापुरम जिला अस्पताल में रोड एक्सीडेंट में मृत व्यक्ति के शरीर को आवारा कुत्तों के नोचे जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष गजानन तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों हुई उक्त घटना कहीं ना कहीं चिकित्सा विभाग की गंभीर लापरवाही व गैर जिम्मेदाराना व्यवहार का प्रमाण  है। इनका निराकरण किया जाना नितांत आवश्यक है। जिला मुख्यालय पर हो रही इस लापरवाही की एकमात्र जवाबदेही जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी की है। हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के ज्ञापन के माध्यम से जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पद मुक्त किए जाने की मांग करते है जिससे ऐसी शर्मनाक घटना से भविष्य में बचा जा सके। अगर हमारी मांग पर व्यवस्था में सुधार कर अविलंब जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिम्मेदारों पर कार्यवाही नहीं की गई तो इसके विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। यह ज्ञापन सेवा दल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसियो ने इटारसी एसडीएम को। इस अवसर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केलु उपाध्याय, मोहन झलिया, अजय शुक्ला, मधुसूदन यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जयसवाल, संतोष गुरयानी, पंकज राठौर, गुफरान अंसारी, शुभम वालिया, नेहा चावरे, इरशाद अहमद सिद्दीकी, नारायण ठाकुर, नरेश चौहान, लाली सलूजा, शेख रमजान भारत राजपूत, एन एस चौहान, अंजलि कलोशिया, संजय ठाकुर, धर्मदास मिहानी, सीमा भदौरिया, दिलीप गोस्वामी, दीपक धर, अमित गुप्ता, दयाल लालवानी, सनी चौहान, राकेश उपाध्याय, देवेंद्र शर्मा , बंटी राठौर, धर्मदास मिनी, गौरव चौधरी, शोम दुबे, अमल सरकार, निलेश मालोनिया, देवी मालवी, उत्सव दुबे, कादिर खान, सोनू बकोरिया, राहुल दुबे, अमिताभ बैंस, फारुक खान, विकास राजपूत, दीपक नायडू, सीपी मालवी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *