नर्मदापुरम.लोकतंत्र के महायज्ञ में शुक्रवार 26 अप्रैल को मतों की आहुति डाली जाएगी। होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान किया जाएगा इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं मतदान से पूर्व प्रातः 5:30 बजे सभी मतदान केंद्रों में मॉकपोल किया जाएगा मतदान के लिए नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले चारों विधानसभा क्षेत्रों के बूथ के लिए मतदाता सामग्री का वितरण गुरुवार शाम तक निर्धारित स्थानों से किया गया। सभी कर्मचारी मतदान सामग्री लेकर अपने अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए।
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में कुल 2203 पोलिंग बूथ लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद के लिए कुल 2203 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर में 258 मतदान केंद्र, तेंदूखेड़ा अंतर्गत 222 मतदान केंद्र, गाडरवारा अंतर्गत 228 केंद्र, एवं उदयपुरा विस अंतर्गत 308 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
नर्मदापुरम जिले में 1187 मतदान केंद्र । जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम जिले के लिए कुल 1187 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें सिवनी मालवा विस अंतर्गत 318 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार होशंगाबाद विधानसभा अंतर्गत 238, सोहागपुर विधानसभा अंतर्गत 314 और पिपरिया विधानसभा अंतर्गत 317 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए छाया तथा पेयजल की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही सभी केन्द्रों में रैम्प, व्हीलचेयर, बिजली, पेयजल, शौचालय की सुविधाओं की उपलब्धता की गई है। संसदीय क्षेत्र में 18.55 लाख से ज्यादा मतदाता। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र हैं.जिसमें 18,55,692 मतदाता मतदान करेंगे. इसमें विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर में 119544 पुरुष व114452 महिला मतदाता एवं 5 थर्ड जेंडर मतदाता मिलाकर कुल 2,34,001 मतदाता मतदान करेंगे. तेंदूखेड़ा में 98592 पुरुष,91878 महिला, 2 थर्ड जेंडर मिलाकर कुल 190472 कुल मतदाता, विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा में 111975 पुरुष, 103423 महिला, 4 थर्ड जेंडर मिलाकर 215402 कुल मतदाता,सिवनी मालवा अंतर्गत 128057 पुरुष 118775 महिला 9 थर्ड जेंडर इस प्रकार कुल 246841 कुल मतदाता,विस होशंगाबाद अंतर्गत 113315 पुरुष मतदाता 110547 महिला मतदाता, 16 थर्ड जेंडर इस प्रकार 223878 कुल मतदाता,सोहागपुर में 128188 पुरुष 116350 महिला 7 थर्ड जेंडर इस प्रकार 244545 कुल मतदाता, पिपरिया अंतर्गत 121170 पुरुष 113688 महिला 5 थर्ड जेंडर इस प्रकार 234863 कुल मतदाता.तथा उदयपुर अंतर्गत 137812 पुरुष 127873 महिला 5 थर्ड जेंडर इस प्रकार कुल 265690 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में कुल पंजीकृत मतदाता 950127 है जिसमें 490730 पुरुष मतदाता,459360 महिला मतदाता एवं 37 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 15 हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात। जिले में लोकसभा निर्वाचन में लगभग 15000 कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी मतदान संपन्न कराएंगे। जिले के चारों विधानसभा में निर्धारित कुल 1187 मतदान केंद्रों पर 1306 मतदान दल नियोजित किए गए हैं, जिनमें 218 केंद्रों पर केवल महिला मतदान कर्मी मतदान कराएंगी। साथ ही 119 मतदान दल रिजर्व रखे गए हैं। जिले में 207 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 1187 मतदान केंद्रों में से 607 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।