आकाशीय बिजली गिरने से खेत से लौट रहे युवक की मौत…

नर्मदापुरम। सिवनी मालवा के केवलाझिर पंचायत से जुड़े गांव नर्री में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। काफी देर तक जब युवक घर नही पहुंचा तब इस घटना का खुलासा हुआ। घटना के बाद से परिवार के लोग सदमे में है।  जानकारी अनुसार केवलाझिर पंचायत के गांव नर्री निवासी महेंद्र कासदे 35 वर्ष खेत मे काम कर रहे थे। उसी दौरान मौसम में अचानक बदलाव आ गया। मौसम में बदलाव देखकर युवक महेंद्र यादव काम खत्म कर घर लौटने लगे तभी अचानक आसमान में बिजली कड़की और युवक पर गिरी। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रात करीब 10 बजे ग्रामीणों को इसकी खबर लगी तो वे खेत पहुंचे जहां महेंद्र कासदे मृत हालत में पड़ा था। ग्रामीण उसके शव को लेकर गांव वापस आ गए। युवक का शव देखकर घर में मातम पसर गया। ग्रामीणों ने कहा कि  जिला कलेक्टर को परिवार की इस इस दुख की घड़ी पर संज्ञान लेना चाहिए। तत्काल गरीब परिवार को मुआवजा दिया जाए ताकि गरीब परिवार का पालन पोषण हो सके।