सलकनपुर में तुलादान कार्यक्रम में आए थे तीन ग्रामीण, लौटते वक्त मौत कर रही थी इंतजार, जिसने देखा उसके मुंह से निकली आह….

नर्मदापुरम। खंडवा जिले के मेढापानी गांव से सलकनपुर आए एक बाइक चालक और उसके परिवार को क्या पता था कि ये उनका अंतिम कार्यक्रम है। सलकनपुर से लौटते वक्त मौत उनका इंतजार कर रही थी। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात सिवनी मालवा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मिनी ट्रक को टक्कर मारते हुए सलकनपुर से लौट रहे बाइक सवारों को रौंद दिया। इसके बाद ट्रक सड़क से नीचे खाई में उतर गया। हादसे में बाइक पर सवार 3 लोग ट्रक के नीचे दब गए। जिसमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक नशे में था। शनिवार रात करीब 11 बजे उसने पहले एक मिनी ट्रक को टक्कर मारी और बेकाबू होकर सामने से आ रही बाइक को रौंदते हुए सड़क के नीचे खाई में उतर गया। घटना में बाइक सवार 3 लोग ट्रक के नीचे दब गए। जिनमें से चम्पालाल कासदे (55) और निशा कासदे (16) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुदामा कासदे गंभीर रूप से घायल हो गया। सुचना पर थाना प्रभारी उषा मरावी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और घायल को सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा। इसके बाद घायल को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सभी लोग खंडवा के मेढापानी के रहने वाले थे। वह सलकनपुर में तुला दान के कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। हादसे की खबर जब उनके गांव पहुंची तो वहां भी मातम पसर गया।