इटारसी। पीपल मोहल्ला चौराहे के पास ओवरब्रिज से स्कूटी सवार दो युवक नीचे जा गिरे। यह घटना रात करीब 12 बजे की है। हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई। घायलों को राहगीरों द्वारा कार से शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे से एक घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन युवकों के साथ घटना हुई है उनके नाम आंवली घाट निवासी धनेश झानरिया और अक्षय गौर महर्षि नगर बताए जा रहे है। अस्पताल में उपचार के दौरान एक युवक की मृत्यु होने की जानकारी सामने आ रही है है।
