आरएमओ ने जिला मुख्यालय के आदेश पर अस्पताल अधीक्षक की सहमति से लगाई मेडिकल ऑफिसर की ड्यूटी, नाराज ड्यूटी डॉक्टर ने अधीक्षक से अस्पताल में कर दी मारपीट…


इटारसी। शहर के शासकीय अस्पताल में पदस्थ एक मेडिकल ऑफिसर यानी ड्यूटी डॉक्टर ने अस्पताल अधीक्षक से मारपीट कर दी। ड्यूटी डॉक्टर ने ये विवाद सिर्फ इस बात पर किया कि उनकी ड्यूटी सोमवार को नर्मदापुरम में लगाई जाने के आदेश दिए गए थे। अस्पताल अधीक्षक की शिकायत पर ड्यूटी डॉक्टर के खिलाफ सिटी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय अस्पताल के आरएमओ डॉ विकास जैतपुरिया को कथित तौर पर डॉ सौरभ जैन की ड्यूटी नर्मदापुरम में सोमवार के दिन लगाने के निर्देश जिला मुख्यालय से मिले थे। निर्देश का पालन करने के लिए आरएमओ डॉ जैतपुरिया ने इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके चौधरी को जानकारी दी तो उन्होंने इस तरह से व्यवथा करने की बात कही कि शासकीय अस्पताल का कामकाज भी प्रभावित ना हो। इस निर्देश के बाद आरएमओ ने डॉ सौरभ जैन की ड्यूटी लगाने की जानकारी ड्यूटी डॉक्टर सौरभ जैन को दे दी। पहले उन्होंने इस पर आपत्ति ली और फिर अस्पताल पहुंच गए। उस वक्त अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके चौधरी कार में बैठकर कहीं जा रहे थे। मौके पर पहुंचते ही डॉ सौरभ जैन ने अस्पताल अधीक्षक से अभद्रता करते हुए उनसे मारपीट कर डाली। आसपास मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराया। इसके बाद अस्पताल अधीक्षक ने सिटी थाने जाकर शिकायत की। एमएलसी के बाद ड्यूटी डॉ सौरभ जैन के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले में जानकारी मिलते ही विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा और संजय मिहानी भी अस्पताल पहुंचे और घंटनाक्रम की जानकारी ली। इस मामले में चर्चा के लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके चौधरी को फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इस मामले में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा ने कहा कि डॉ सौरभ जैन ने ड्यूटी की बात को लेकर अस्पताल अधीक्षक से मारपीट की थी। हम पहले अस्पताल गए थे और फिर उन्हें लेकर सिटी थाने गए थे जहां शिकायत दर्ज कराई है।