
इटारसी। सनखेड़ा नाका निवासी अमृतलाल चौरे की हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस हत्याकांड के पीछे महिला के साथ अवैध संबंध का कारण सामने आया है। घटना वाली रात अमृतलाल चौरे की जान बच सकती थी बशर्ते वो दूसरी बार उस महिला के घर नहीं जाता। दूसरी बार घर जाने पर वह भागने में सफल नही हो सका और तीन पुरुषों ने युवती के साथ मिलकर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी थी और शव को नहर में फेंक दिया था।
यह है पूरा मामला
ग्राम जमानी की एक महिला से मिलने घटना की रात अमृतलाल महिला के घर पहुंचा था। मृतक अमृतलाल चौरे टाटा स्काय लगाने का काम करता था, उसका जमानी में रहने वाली एक महिला के साथ संबंध था जिसके कारण मृतक का ग्राम जमानी में आना जाना था। 14 अप्रैल 24 को भी मृतक अमृतलाल ग्राम जमानी महिला से मिलने पहुंचा, जहां महिला की पुत्री के अचानक जागने और चिल्लाने से मोहल्ले के लोग जमा हो गए, तो वहां से मृतक अधोवस्त्र पहने ही अंधेरा का फायदा उठाकर महिला के घर के पीछे आम के बगीचा में भाग गया। लगभग 2 घंटे बाद मृतक पुनः महिला के घर पहुंचा लेकिन पुनः महिला की लड़की अमृतलाल को देखकर चिल्लाई तो पुनः मोहल्ले के तीन लोग लकड़ी लेकर पहुंचे, जहां महिला की लड़की व तीन अन्य मोहल्ले के लोगों को लकड़ी लेकर दौड़ते देखकर मृतक पुनः अंधेरे में आम के बगीचा में भागा जिसके पीछे चारों आरोपियों ने दौड़कर पीछा किया। आम के पेड़ के नीचे गिरने पर चारों ने डंडे से मृतक के साथ मारपीट कर हत्या कर दी।
बाइक पर शव को ठिकाने लगाया
लाश को ठिकाने लगाने के लिए उनमें से एक आरोपी ने अपनी मोटर सायकिल पर मृतक की लाश को रखकर पीछे से दूसरा आरोपी बैठकर पकड़ा और लड़की की होंडा एक्टिवा पर तीसरा आरोपी बैठकर लड़की पीछे बैठकर चारों आरोपियों ने मृतक के शव को ललवानी तरफ वाली नहर के बाजू में ले जाकर मृतक के बदन पर पहनी बनियान को उतारकर मृतक के शव के पैर बांधकर नहर में फेंककर वापस आए और यह बात किसी को ना बताने चर्चाकर अपने अपने घर चले गए। चूंकि घटना के बाद ग्राम जमानी में कोई व्यक्ति कुछ बोलने को तैयार नहीं हो रहा था, अतः तकनीकी संसाधनों तथा विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से टीम द्वारा चारों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ करने पर चारों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त 2 वाहन, डंडे, मृतक की मोटर सायकिल, कपड़े, मोबाइल व अन्य सामग्री आरोपियों के कब्जे से जब्त करने तथा आरोपियों को गिरफ्तारी में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।
यह बनाए गए आरोपी
चारों आरोपियो दयाराम पिता बुद्धलाल टेकाम उम्र 53 वर्ष, दयाराम उर्फ पप्पू पिता बतनलाल कावरे वर्ष, 3 रामविलास पिता भागीरथ कलमे 38 वर्ष एवं एक 20 वर्षीय बालिका सभी निवासी ग्राम जमानी थाना पथरोटा को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला जेल नर्मदापुरम भेजा। मामले के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, एसआई श्रद्धा राजपूत, एएसआई संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक प्रदीप चौधरी, हेमंत तिवारी, शेट अबरार, आरक्षक हरीश डिगरसे, राजेश पवार, जयप्रकाश गुलशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।