इटारसी। डोलरिया थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुनौरा और खोकसर के बीच सवारियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। संयोग से जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त ट्रेक्टर ट्राली की रफ्तार बहुत कम थी जिससे यात्रियों को मामूली चोट आई। ट्रॉली में लगभग 20 से 25 महिलाएं और बच्चे बैठे थे। हादसे के बाद सवारियों में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर ट्राली रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम चकली की थी। यह ट्रॉली नर्मदापुरम के पास स्तिथ ग्राम तालनगरी निवासी श्रीराम के यह शादी के कार्यक्रम में सवारियां लेकर आई थे। कार्यक्रम में शामिल होकर जब सभी लोग वापस लोट रहे तो शाम करीब 5.30 बजे ग्राम गुनौरा और खोकसर के बीच ट्रैक्टर ट्राली से अचानक ही चालक का नियंत्रण है गया। ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। संयोग से कोई भी ट्रॉली की चपेट में नही आया जिससे जनहानि होने से बच गई। इस घटना से ग्रामीण सवारियां घबरा जरूर गई और शोर मचाने लगी। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्राम गुनौरा के युवको ने सभी की सहायता कर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर हंड्रेड डायल को सूचना दी। हंड्रेड डायल थाना डोलरिया से स्टाफ सुनील गौर, मनीष एवं अन्य साथी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में सभी का उपचार किया जा रहा है। किसी को भी गंभीर चोटें नही आई हैं।