इंजीनियरिंग विभाग की टीम करेगी निरीक्षण फिर बनेगी नयायार्ड रोड की प्लानिंग…

इटारसी// नयायर्ड में मेहरागांव पुल से डीजल शेड तक की बदहाल सड़क के लिए राशि स्वीकृत हो गई है। राशि स्वीकृत होने के बाद अब इस सड़क का निरीक्षण करने इंजीनियरिंग विभाग की टीम आएगी। यही टीम सड़क निर्माण की प्लानिंग करेगी यानी अभी सूबे के लोगों को सड़क निर्माण का काम चालू होने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा।

3.50 करोड़ हुए स्वीकृत

नयायर्ड में मेहरागांव पुल से डीजल शेड तक की बदहाल सड़क के निर्माण की मांग हो रही थी। लोगों में इस सड़क का निर्माण नही किये जाने से नाराजी बढ़ती जा रही थी। जनता लगातार बढ़ रहे हादसे के खतरे को देखकर आवागमन में दहशत महसूस कर रही थी। सड़क निर्माण की लिए पिछले दिनों कांग्रेस के अनुषांगिक संगठन के सदस्यों ने युवा नेता मुकेश यादव के साथ ज्ञापन भी दिया गया था। इसके बाद यह मामला सांसद उदयप्रताप सिंह तक पहुंचा था। सांसद ने रेलवे अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह मुद्दा उठाते हुए प्राथमिकता से सड़क निर्माण कराने की मांग रखी थीI जिसके बाद रेलवे ने सडक निर्माण के लिए 3 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है।

इंजीनियरिंग विभाग तय करेगा रोड मैप

रेलवे के वित्त विभाग से 3.50 करोड़ की रकम स्वीकृत होने के बाद अब अगले चरण में इंजीनियरिंग टीम को इस सड़क का भौतिक निरीक्षण करना है। निरीक्षण में यह प्लानिंग होगी कि स्वीकृत राशि से सड़क अधिकतम लंबाई में कैसे बनाई जा सकती है ताकि काम को पूरा किया जा सके। जल्द ही इंजीनियरिंग विभाग की टीम निरीक्षण करने बदहाल सड़क पर पहुंचेगी। इस प्रक्रिया में कुछ दिन का वक्त और लगेगा यानी अभी कुछ समय और शहर की जनता और रेलकर्मियों को खतरों के बीच ही आवागमन करने मजबूर होना पड़ेगा।

इनका कहना है

सड़क के लिए राशि स्वीकृत हो गई है। अब जल्द ही इंजीनियरिंग विभाग टीम को लाकर रोड का निरीक्षण कराया जाएगा ताकि सड़क निर्माण के लिए जरूरी प्लानिंग हो सके।

राजा तिवारी, सदस्य जेडआरयूसीसी