इटारसी// बदहाल पड़े नयायार्ड रोड के निर्माण की मांग तेज होती जा रही है। लगातार पाँचवे दिन भी वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मज़दूर संघ डीजल शाखा इटारसी द्वारा बदहाल रोड को लेकर हल्ला बोल और प्रदर्शन किया गया। संघ ने मांग की है कि जब तक इस सड़क का कार्य चालू नही हो जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। संघ पदाधिकारी महाकालेश्वर कश्यप ने कहा कि यह रोड अत्यंत महत्वपूर्ण रोड है इस रोड से दिन भर में हजारों लोग आवागमन करते हैं रोड की हालत खराब होने से हादसे का खतरा बना हुआ है रेलवे ने इस रोड के लिए राशी स्वीकृत कर दी है मगर जब तक इस रोड का काम चालू नहीं हो जाता तब तक संघ चुप नहीं बैठेगा हर दिन इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ताकि रोड का काम चालू हो सके।
हर दिन करते हैं हजारों लोग आवागमन
इटारसी स्टेशन से डीजल शेड तक जाने वाली सड़क शहर की मुख्य सड़कों में शामिल है। यह सड़क रेलवे के अधीन आती है। इसका पूरा रखरखाव रेलवे विभाग ही करता है। इस सड़क की महत्ता इससे पता चलती है कि हजारों रेलकर्मियों के साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी हजारों लोगों की आवाजाही होती है। सड़क बदतर होने से रात में हादसे का खतरा बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि स्टेशन से ग्वाल बाबा मंदिर तक की सड़क बदहाल थी। जब विरोध प्रदर्शन हुए तो रेलवे ने उसकी सूरत सुधारने के पुराने सिलिपाटों का उपयोग करते हुए सड़क बनाने का काम किया था। इस मार्ग का कुछ टुकड़ा अभी तक अधूरा है।