नर्मदापुरम// नर्मदापुरम शहर के 5 इलाकों में शराब का अवैध कारोबार बेधड़क चल रहा है। शराब के अवैध कारोबार में इलाके के कई युवा लगे हुए है। दिनदहाड़े इन इलाकों से अवैध शराब बेची जाती है। शहर के ये इलाके अवैध शराब के कारोबार के मकड़जाल में पूरी तरह उलझ गए हैं। ये हम नही कह रहे बल्कि प्रशासन की टीम की कार्रवाई के बाद खुद इस अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है।
इन इलाकों में हुई दबिश: जिला प्रशासन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम शहर में नशा मुक्ति अभियान के तहत आबकारी दल द्वारा शहर के ईदगाह, बीटीआई , बालागंज हरदा बाईपास ,शिकलीकर मोहल्ला क्षेत्रों में सघन गश्त एवं संदिग्ध स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गई। आबकारी दल ने हरदा बाईपास से 25 पाव देसी सादा शराब एवं सीकलीकर मोहल्ले से 40 लीटर हॉथभट्टी शराब एवं 2100 kg महुआ लहान जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत 04 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया जिन्हें बाद में जमानत मुचलका पर रिहा किया। जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 1लाख 55हजार रुपए बताई गई है। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एमपी सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा, आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे , नर्मदा प्रसाद मेहरा, विकास लोखंडे , नगर सैनिक सुमेर सिंह रघुवंशी, मोहन यादव, तुलसीराम का सराहनीय योगदान रहा|
इनका कहना है
जिले में अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इस कारोबार से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अरविंद सागर, जिला आबकारी अधिकारी