ईरानी डेरा में पुलिस टीम की दबिश, स्निफर डॉग से कराई संदिग्ध मकानों की सर्चिंग

इटारसी// शहर में गांजा और ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थो की सप्लाई के केंद्र के तौर पर पहचान बना चुके ईरानी डेरे में पुलिस की टीम पहुंचने से सनसनी फैल गई। पुलिस टीम को देखकर कई कारोबारी अंडर ग्राउंड हो गए। आपको बता दें कि ईरानी डेरे से बेधड़क सड़क पर गांजे के कारोबार की शिकायतें पुलिस के आला अफसरों को मिल रही थी। इन शिकायतों को गम्भीरता से लेकर पुलिस टीम ने ईरानी डेरे में स्निफर डॉग की मदद से गांजे की जब्ती के लिए अभियान चलाया। पुलिस की टीम ने करीब एक दर्जन मकानों की जांच की। टीआई रामस्नेही चौहान ने कहा कि अभी जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बता पाएंगे।