नहर के पानी से जैसे ही बाहर निकला शव, पैर बंधे मिलने से हत्याकांड की तरफ घूमी जांच की सुई….

इटारसी। सिवनीमालवा में सूरजपुर के पास बड़ी नहर में इटारसी के संनखेड़ा नाका निवासी एक अधेड़ की लाश कई घंटों बाद मिल गई है। जैसे ही इस लाश को पानी से बाहर खींचा गया तो पुलिस के होश उड़ गए क्योंकि लाश के दोनों पैर बंधे हुए थे। नहर में मिली लाश की पहचान तो हो गई है मगर पुलिस की जांच की सुई अब हत्याकांड के एंगल की तरफ घूम गई है। मृतक की पहचान सनखेड़ा नाका पुरानी इटारसी निवासी अमृतलाल चौरे (45) के रूप में हुई है। मृतक 14 अप्रैल की शाम से लापता था। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजन ने इटारसी थाने में कराई थी। सोमवार शाम को उनकी लाश सूरजपुर के पास बड़ी नहर में मिली, जिसके दोनों पैर बंधे मिले। थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही परिजन और पुलिस लापता को तलाशने में लगी थी। लाश की सूचना मिलने से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एसडीओपी, थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकला। प्रारंभिक जांच में व्यक्ति की हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने का अंदेशा लगाया जा रहा है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहने की बात कर रही है। सिवनी मालवा टीआई उषा मरावी ने बताया कि शव को नहर से बाहर निकालकर देखा तो उसके दोनों पैर बंधे हुए थे। मृतक की फोटो आसपास के थानों में भी भेजी गई है। इटारसी के अमृतलाल चौरे के रूप में उसकी पहचान हुई। दोनों पैर बंधे मिले हैं। इस प्रकार से कोई सुसाइड तो नहीं करता है। हत्या की आशंका है। पुलिस के मुताबिक मृतक अमृतलाल चौरे परिवार में दो बेटे और पत्नी है। वह इटारसी में टाटा स्काय का काम करता था।