नर्मदापुरम। सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भोपाल एंव यादव समाज के संयुक्त तत्वावधान में ग्वालटोली काली मंदिर मे निशुल्क कैंसर व हार्ट मरीजों के लिये स्वास्थ्य शिविर रविवार को लगाया गया। शिविर की जानकारी देते हुये पार्षद नरेन्द्र पटैल ने बताया कि ग्वालटोली क्षेत्र व सभी नगर वासियों के स्वास्थ्य लाभ हो इस उद्देश्य से शिविर लगाया गया ।शिविर मै कैंसर व हार्ट के स्पेशलिस्ट डाॅ महेन्द्र सिंह जी व डाॅ स्वप्निल गरगै के द्वारा 200 से अधिक मरीजों का जनरल चेकअप किया। स्वास्थ्य शिविर में नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेन्द्र यादव, राम भरोसे महाते नंदकिशोर यादव, अमित महाला रेखा यादव रिंकू गुप्ता, इतमिरिम यादव, वंदना चुटीले, ,रूप राम यादव ,राजेश रायकवार सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक समाज के समाजसेवी रहै तथा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव ने स्वास्थ्य शिविर में यादव समाज की ओर से सहयोग देने हेतु सागर हॉस्पिटल के द्वारा शिविर लगाये जाने पर डॉक्टर व स्टाफ के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेन्ट निर्मल सिंह, अनुज रावत, डाॅ पंकज सूद,रहै मैनेजर पीयूष शर्मा ने बताया हॉस्पिटल मै आयुष्मान कार्ड धारकों को भी हमारे हॉस्पिटल लाभ में मिलेगा लाभ दिया जाएगा