शराब माफिया एजेंटों के माध्यम से करा रहा है शराब की होम डिलीवरी, दो युवक भी गिरफ्तार

नर्मदापुरम । नर्मदापुरम में शराब माफिया बेलगाम हो रहे हैं। आबकारी विभाग की नजरों से बचकर शराब माफिया शराब परिवहन करने वाले एजेंटों से शराब की होम डिलीवरी करा रहे हैं। पिछले दिनों एक दोपहिया वाहन चालक को ऐसे ही शराब का परिवहन करते पकड़ा गया था। अभी वह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि आबकारी विभाग के हत्थे दोपहिया वाहन से शराब सप्लाई करने निकले दो युवकों को पकड़ा गया। यह धरपकड़ रविवार रात क़रीब 3 बजे की बताई जा रही है।  रविवार की रात 3 बजे पुलिस ने शराब तस्करी करते एक स्कूटर समेत दो लोगों को पकड़ा है। जिनसे 24 हजार रुपए की 7 पेटी देशी शराब को पकड़ा है। शराब जब्त कर ली गई है । गाड़ी खराब होने के कारण आरोपी और शराब दोनो पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस के मुताबिक आरोपी पीयूष यादव (20) निवासी ग्वालटोली, तरूण सनकत (22) निवासी बीटीआई रोड बालागंज है। जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार किया। वही एसआई सूरतलाल मालवीय ने बताया कि रात 3 बजे गश्त कर रहे थे, ग्वालटोली पुलिया विष्णुबाग गार्डन के पास एक स्कूटर के साथ दो युवक खड़े थे। जो गाड़ी को सुधारने का प्रयास कर रहे थे। हमें देख युवक घबरा गए। संदेह होने पर स्कूटर और युवक को चेक किया। गाड़ी पर 6 पेटियां शराब की और डिक्की में एक पेटी खुली रखी थी। दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। आरोपियों से शराब लाने के बारे में पूछा लेकिन वे गोल-मोल जवाब दे रहे थे। सूत्र बताते है कि इटारसी रोड से रसूलिया, एसपीएम गेट नंबर 4 से होते हुए ग्वालटोली और बालागंज क्षेत्र में शराब लाई जाती है। संभवतः ये शराब भी किसी ठेकेदार के माध्यम से ही सप्लाई एजेंटों द्वारा भेजी गई है। सूत्र बताते हैं कि दिनदहाड़े रसूलिया से बालागंज ब्रिज के नीचे स्कूटी से तेज रफ्तार में अवैध शराब की तस्करी करते कभी देखा जा सकता है,