इटारसी। लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बूथ विजय अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत इटारसी के वार्ड क्रमांक 22 में पार्षद एवम सभापति गीता पटेल, पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने जनता से जनसंपर्क किया। जनसंपर्क कार्य पार्षद गीता पटेल और पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता उन नागरिकों के घर पहुंचे जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लिया है। घर पर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकों से कहा हम मोदी जी की ओर से आपको राम- राम करने आए हैं। इस अवसर पर डबलू यादव, सिल्लु दुबे, अनिल गेलानी, गोल्डी पांडे, ऋषभ दुबे, अनिल मस्की प्रसाद आदि मौजूद थे।