नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 से आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील होते ही लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराने हेतु आचार संहिता के उल्लंघन करने की शिकायत का निराकरण 100 मिनट पूरा किया जाएगा। सी विजिल एप निर्वाचन कार्य के दौरान आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के लिए मतदाताओं की सुविधा के लिए बनाया गया है। इससे निगरानी की जाएगी। इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सिटीजन लॉगिन कर आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधित शिकायत कर सकेंगे। इसमें लाइव वीडियो, फोटो अपलोड करना होगा। शिकायत को एप से अपलोड करते ही यह शिकायत डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल सेंटर (डीसीसी) टीम को मिलेगी। वह अपनी फ्लाइंग स्क्वॉड टीम को सूचना देगी। टीम मौके पर पहुंचकर शिकायत का वेरिफिकेशन करेगी। जांच कर टीम एप पर पूरी डिटेल अपलोड करेगी। पूरी डिटेल रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) अपने निर्णय अनुसार कार्रवाई के लिए प्रेषित करते हैं। यह पूरी जांच शिकायत होने 100 मिनट में पूरी करना पड़ता है। इसके लिए शिकायतकर्ता को जीपीएस से जुड़ा होना जरूरी होता है। जिला स्तरीय डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल सेंटर (डीसीसी) कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित किया गया है, जो प्रतिदिन 24 घंटे कार्यरत रहेगा। उक्त जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष हेतु डिप्टी कलेक्टर नर्मदापुरम नीता कोरी को नोडल अधिकारी एवं उपसंचालक कृषि नर्मदापुरम जे.आर. हेडाऊ तथा जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन आनंद झैरवार को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त को किया गया है।