सिवनी मालवा नपा की महिला सीएमओ बोली, नपाकर्मी ने किया मेरी निजता का हनन, एफआईआर दर्ज कराने पहुंची थाने….

नर्मदापुरम। सिवनी मालवा नगर पालिका में महिला सीएमओ और नपाकर्मी के बीच हुआ विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। नपाकर्मी द्वारा सीएमओ पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए नौकरी छोड़े जाने के कदम के बाद ब्राह्मण समाज सीएमओ के खिलाफ हो गया है। ब्राह्मण समाज ने सीएमओ पर कार्रवाई की मांग उठाते हुए पिछले दिनों जो ज्ञापन सौंपा था अब उसका असर यह हुआ है कि सीएमओ ने  भी पलटवार करते हुए नपाकर्मी के खिलाफ उनकी निजता भंग करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस थाने में आवेदन दिया है। सिवनी मालवा नगर पालिका सीएमओ शीतल भलावी गुरूवार देर रात पुलिस थाने नपा कर्मचारी उमाशंकर वैष्णव पर एफआईआर दर्ज कराने पहुंची। सीएमओ का आरोप था कि कर्मचारी के द्वारा मेरी निजता का हनन किया गया है। उसने मेरे बेडरूम में मेरी अनुपस्थिति में वीडियो बनाये हैं। पुलिस ने इस मामले में सीएमओ से शिकायती आवेदन लेकर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।सीएमओ शीतल भलावी ने बताया कि उक्त कर्मचारी मेरे घर पेड़ पौधों में पानी देने का काम करता था। मेरी अनुपस्थिति में वो मेरे बेडरूम में चला गया और मेरी अलमारी में रखे कपड़े निकाल कर्मचारी ने वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। जिसका पता मुझे बाद में चला और मैंने उसे नोटिस जारी किया था। उसने नौकरी छोड़ने की बात भी मुझसे नहीं की थी। ये भी मुझे दूसरों से पता चला। बाद में दबाव बनाने पुलिस थाने में शिकायत कराई। अब हमने सिवनी मालवा थाने में नपा कर्मचारी पर एफआईआर दर्ज कराने का आवेदन दिया है। थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि नगर पालिका सीएमओ नगर पालिका के कई कर्मचारियों को लेकर रात लगभग 10 बजे थाने आई थी। उन्होंने एक शिकायती आवेदन दिया है जिसमे बताया गया है कि नगर पालिका के एक कर्मचारी उमाशंकर वैष्णव ने उनके बेडरूम में बिना अनुमति घुसकर वीडियो बनाकर वायरल किया है। जिसकी जांच की जायेगी।आपको बता दें कि गुरूवार को नगर पालिका के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी उमाशंकर वैष्णव ने नपा सीएमओ पर कई आरोप लगाकर नौकरी छोड़ दी थी। जब मामला बढ़ गया तो सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने सीएमओ पर कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था। इस कदम के बाद सीएमओ ने अब ये कदम उठाया है।