इटारसी। पाहनवर्री के एक युवक और भाजपा जिला उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य आशुतोष शरण तिवारी के बीच रेत खदान पर होने वाली गतिविधि को लेकर हुई चर्चा का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं के दौर शुरू हो गए हैं। ग्राम पंचायत में भी इस मामले को लेकर गर्माहट बनी रही। इस मामले में जनपद सदस्य आशुतोष शरण तिवारी खुलकर सामने आ गए हैं और उन्होंने इस वीडियो राजनीतिक छवि बिगाडऩे का कुत्सित प्रयास बताकर वीडियो बनाने वाले युवक को राजनीतिक मोहरा करार दिया है। इसी मामले में ग्रामीणों ने भी सोशल मीडिया पर आए वीडियो को जनपद सदस्य के प्रति दुष्प्रचार बताया है।
यह है मामला
भाजपा जिला उपाध्यक्ष व जनपद पंचायत सदस्य आशुतोषशरण तिवारी की आवाज का रेत उत्खनन से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें जनपद पंचायत सदस्य तिवारी एक युवक से फोन पर बात कर रहे हैं। एक युवक हरीश कुशवाह द्वारा उस वक्त बनाया गया जब वह रेत खदान पर था। करीब 5 मिनिट तक तिवारी और युवक के बीच कॉल पर बातचीत हुई। जनपद पंचायत सदस्य आशुतोष तिवारी युवक से रेत उत्खनन के हिसाब-किताब का रजिस्टर वापस लेने की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ हरीश कुशवाह नामक युवक अपनी बात जनपद सदस्य को बता रहा है। ऑडियो को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी कि इस लडक़े को पाहनबर्री के जनपद सदस्य धमकी दे रहे हंै।
कॉल पर ऑडियों की कुछ बातचीत. सामने आए जनपद सदस्य
इस ऑडियो-वीडियो के वायरल होने के बाद जनपद सदस्य व जिला उपाध्यक्ष आशुतोष शरण तिवारी खुलकर सामने आए। उन्होंने कहा कि पाहनवर्री के खेतों में तवा नदी ने बहुत नुकसान पहुंचाया है। किसानों व मजदूरों के खेत में बड़े पैमाने पर रेत जमा है। मैंने पाहनवर्री के किसान व मजदूरों के हक के लिए रेत कंपनी से समझौता कराया कि गाड़ी भराने पर निर्धारित रुपए पाहनवर्री के मजदूर व किसानों को दिया जाए। उसका हिसाब-किताब रखने के लिए ग्राम सरपंच व ग्रामीणों की सहमति से अमन-विशाल को रजिस्टर रखकर बैठाया था। वीडियो बनाने वाले हरीश कुशवाह उर्फ डीके पाहनवर्री का रहने वाला है। जो अपने साथियों के साथ खदान पर जाकर शराब के लिए रुपए मांगता है। उसने 15 दिन पहले भी खदान पर जाकर रजिस्टर छुड़ाया था। मैंने उसे ऐसा करने से रोकने के लिए ही फोन लगाया था। यह सब कांग्रेस के नेताओं के इशारे पर हमारी राजनीतिक छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है।
इनका कहना है
वीडियो को लेकर जिस तरह की बातें कहीं जा रही है ऐसा कुछ नहीं है। किसान व मजदूरों के हित में जनपद सदस्य के सहयोग से व्यवस्था बनाई गई है। जो आरोप लगाए जा रहे हैं उनमें सत्यता नहीं है।
बड्डू यादव, सरपंच ग्राम पंचायत पाहनवर्री
किसान व मजदूरों को उनका हक मिले इसके लिए जनपद सदस्य आशुतोषशरण तिवारी ग्रामीणों से चर्चा कर कुछ व्यवस्था बनाई है। जिस युवक ने वीडियो बनाया है हमने उसे भी साथ काम करने के लिए कहा था मगर उसने ध्यान ही नहीं दिया। कुल मिलाकर जिस तरह के आरोप लग रहे हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है।
मोहन कुशवाह, पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत पाहनवर्री
पूरा घटनाक्रम राजनीति प्रेरित है। हमने इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत की है और मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
आशुतोषशरण तिवारी, जनपद सदस्य पाहनवर्री