35 लाख से बनेगा पुल, सोनासांवरी के हजारों ग्रामीणों को मिलेगी आवागमन की सुविधा….

इटारसी। ग्राम पंचायत सोनासांवरी के हजारों ग्रामीणों को शहर में आने के लिए लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग जल्द ही पूरी हो जाएगी। सोनासांवरी को शहर से सीधे जोडऩे न्यास कॉलोनी बाइपास से सीधे एक पुल का निर्माण होगा जो पंचायत में जाने वाली सडक़ से सीधा जुड़ेगा। इस पुल के लिए नर्मदापुरम-इटारसी विधायक डॉ सीतासरन शर्मा और नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मनीष मलैया, जीनियस प्लानेट स्कूल संचालक जाफर सिद्दकी, मनीता सिद्दकी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।
35 लाख से होगा निर्माण
न्यास कॉलोनी बाइपास पर जगदंबा गार्डन के सामने से पंचायत को जाने वाली सडक़ को जोडऩे ड्राइंग डिजाइन के आधार पुल बनाया जाएगा। यह पुल जनसहयोग से करीब 35 लाख रुपए की राशि से बनेगा। इस पुल की चौड़ाई 5 मीटर और लंबाई करीब 80 फीट की होगी। इस पुल के नीचे से बारिश के पानी की निकासी के लिए बॉक्स बनाए जाएंगे जिससे बारिश का पानी पुल पर नहीं आएगा।
विधायक व नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
35 लाख की लागत से बनने वाले इस पुल का भूमिपूजन विधायक डॉ सीतासरन शर्मा और नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने किया। कार्यक्रम में विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि इस पुल के बनने से सोनासांवरी का क्षेत्र सीधे शहर से जुड़ जाएगा। हजारों लोगों को इस पुल से आवागमन की सुविधा मिल जाएगी। इससे पंचायत क्षेत्र का भी विकास होगा। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि पुल का निर्माण जनसहयोग से होना इस बात का प्रतीक है कि जनता अगर चाहे तो बिना शासकीय मदद के भी अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकती है।
3000 की है पंचायत की आबादी
ग्राम पंचायत सोनासांवरी की आबादी 3 हजार से ज्यादा है। इस गांव से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और विद्यार्थी शहर में अपने कामों से आना जाना करते हैं। अभी ग्रामीणों को शहर में आने के लिए न्यास कॉलोनी बाइपास या सोनासांवरी नाक-सूरजगंज होते हुए बाजार, स्टेशन, बस स्टेंड आदि जगहों के लिए आना पड़ता है। यह मार्ग उन्हें काफी लंबा पड़ता है। इस पुल के बनने के बाद अब ग्रामीण सीधे ही न्यास कॉलोनी में प्रवेश कर अपनी निर्धारित जगहों पर पहुंच सकेंगे।