नर्मदापुरम। सोहागपुर में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल का धरना चर्चा में रहा। इस धरने के माध्यम से पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह और सोहागपुर प्रशासन व जिला खनिज अधिकारी को जमकर लपेटा। कांग्रेस नेता ने सोहागपुर में बेधड़क हो रही रेत चोरी के लिए इन तीनों को जिम्मेदार ठहराया। धरना प्रदर्शन और आमसभा के बाद ज्ञापन भी दिया गया।
सोहागपुर विधायक पर शब्दों से बड़ा हमला
धरना कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने कहा कि जिले में रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। वैध खदानों की आड़ में रेत माफिया उन खदानों से रेत चुरा रहे, जिसकी परमिशन अभी नहीं है। जिला खनिज अधिकारी और जिम्मेदार अफसर इसे रोकने के बजाय ध्यान तक नहीं दें रहे। सोहागपुर में विधायक जी के इशारे पर पूरे सोहागपुर ब्लॉक और पूरी विधानसभा में रेत चोरी हो रहीं है। भाजपा का एक नेता अपने बलबूते पर खुलेआम रेत चोरी करा रहा है। न सोहागपुर के एसडीएम में हिम्मत है और न तहसीलदार में, जो रेत की अवैध गाड़ियों को पकड़ लें।
जनपद सीईओ और सीएमओ को भी लपेटा
धरना कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने विधायक विजयपाल सिंह, ब्लॉक के नगर पालिका सीएमओ, जनपद पंचायत सीईओ पर भी खुलेआम आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा और ब्लॉक में तानाशाही चल रहीं है। मेरी जाति के सरकारी कर्मचारी, सरपंच, पंचों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कलेक्टर नर्मदापुरम नगर परिषद सीएमओ से पूछे कि चुनाव के बाद जिन 3 कर्मचारियों को निकाला। उनकी जाति क्या थी, उनका क्या दोष था, जो निकाला गया। जब परिषद में वित्तीय गड़बड़ है, आर्थिक तंगी से गुजर रहीं तो, विधानसभा चुनाव से पहले भर्ती किए 10 से ज्यादा कर्मियों को क्यों नहीं निकाला गया। 6-8 साल से काम कर रहे कर्मचारियों को ही हटाया। ये जानबूझकर टारगेट कर कार्रवाई की गई। मैं सीएमओ के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा। जनपद पंचायत सीईओ सरपंचों से विधायक निधि से जारी की राशि वापस ले रहे। जिन पंचायतों में भाजपा को हार मिली, उन पंचायतों से विधायक निधि वापस ली जा रहीं है। कुछ जगह विधायक निधि से जारी राशि से सड़क, नाली बन चुकी, क्या सीईओ साहब उन सड़क, नालियों को उखाड़कर लाएंगे। ये तानाशाही रवैया सोहागपुर विधानसभा और सोहागपुर ब्लॉक में चल रहा। जिसका हर्जाना कांग्रेसी कार्यकर्ता, आम जनता और मेरी समाजवालों को भुगतना पड़ रहा है।
खनिज अधिकारी को नहीं पता आमखेड़ी खदान कहा है
पुष्पराज पटेल ने मंच से कहा कि कलेक्टर मैडम से निवेदन है कि माखन नगर की आमखेड़ी रेत खदान अवैध रुप से चल रही है। हमने जब जिला खनिज अधिकारी से फोन पर बात की तो मरकाम साहब कहने लगे, ये आमखेड़ी कहां है। अरे जिला खनिज अधिकारी हो या तमाशा हो। जिला खनिज अधिकारी को अगर ये नहीं पता कि आमखेड़ी रेत खदान कहां है तो इससे बड़ी शर्म की बात क्या होगी।
ये रहे धरना कार्यक्रम में मौजूद
पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल के नेतृत्व मे गुरुवार को जो ब्लॉक स्तरीय धरना दिया गया वह सोहागपुर विधायक, प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली के खिलाफ व किसानों आंदोलन को समर्थन देने पर केंद्रित था। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवकांत पांडे, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय, जितेंद्र सोलंकी, विजय बाबू चौधरी समेत जिलेभर के नेता, समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, मंडलम, सेक्टर, बूथ कमेटी के अध्यक्ष व पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।
इनका कहना है
कहीं किसी को कोई संरक्षण नही दिया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं द्वारा हमारी छवि को खराब करने के लिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।
विजयपाल सिंह, विधायक सोहागपुर
अवैध रेत का परिवहन करने वालो के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। खनिज विभाग अपनी तरफ से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को रोकने पूरी तत्परता से काम कर रहा है।
दिवेश मरकाम, जिला खनिज अधिकारी नर्मदापुरम