इटारसी। नगरपालिका के सम्मेलन में इस वक्त सन्नाटा पसर गया जब कांग्रेस के पार्षद अमित कापरे ने उनकी बात नही सुने जाने से नाराज होकर एजेंडा का प्रपत्र सबके सामने फाड़कर हवा में उछाल दिया और बैठक का बहिष्कार करके चले गए। इधर कांग्रेस पार्षद के इस व्यवहार को नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने असंसदीय करार दिया और कहा कि उन पर कार्रवाई भी हो सकती है। कानूनी पहलुओं पर विचार करने के बाद कार्रवाई का निर्णय लेंगे। इसलिए भड़का कांग्रेस पार्षद का गुस्सा बैठक में एजेंडे के प्रस्ताव क्रमांक 8 पर चर्चा हो रही थी। यह प्रस्ताव थाने के बाजू में बने कॉम्प्लेक्स को तोड़कर नई दुकानें बनाने से जुड़ा था। इस प्रस्ताव पर कांग्रेस पार्षद कुछ बात रखना चाह रहे थे जो प्रस्ताव से संबंधित थी मगर नपाध्यक्ष पंकज चौरे उनसे सिर्फ प्रस्ताव पर ही बात करने की बात कह रहे थे। कांग्रेस पार्षद उनकी बात पूरी नही सुने जाने से नाराज हो गए और उन्होंने एजेंडे को वहीं फाड़कर फेंक दिया और बाहर चले गए।
इन प्रस्तावों पर हुई चर्चा। नगरपालिका परिषद के साधारण व्यापक सम्मेलन में नगरपालिका ने अपनी आय बढाने के साथ ही शहर में व्यापार बढाने के उददेश्य से तीन स्थानों पर शॉपिंग काम्प्लेक्स निर्माण के प्रस्ताव पारित किये। यह स्थान बैल बाजार पुराना बस स्टैंड, सिटी थाने के साइड में मौजूद पुराना काम्प्लेक्स का स्थान और महावीर भवन के साइड में दूसरी लाइन हैं। नगरपालिका को अनुमान है कि लगभग 15 करोड रुपये की आय इन तीन स्थानों पर दुकानें बनाकर बेचने से हो सकती है। तीनों ही स्थानों पर लगभग 40 से अधिक दुकानें बन सकती हैं। इसके अलावा नगरपालिका ने सर्व ब्राम्हण समाज की मांग पर आरएमएस चौराहे का नाम आचार्य चाणक्य चौराहा करने का प्रस्ताव भी पारित किया है। बैठक में ये रहे मौजूद परिषद की बैठक में सीएमओ ऋतु मेहरा, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सभापति अमृता मनीष ठाकुर, गीता देवेंद्र पटेल, राकेश जाधव, मीरा राजकुमार यादव, मंजीत कलोसिया, वरिष्ठ पार्षद शिवकिशोर रावत, नेता प्रतिपक्ष रफतजहां सिद्धीकी, पार्षद धर्मदास मिहानी, कन्हैयालाल मिहानी, मीना साहू, अंजली कलोसिया, रमा चंद्रवंशी, गीतांजली चौधरी, सीमा भदौरिया, मनीषा कौर बंजारा, वंदना ओझा, तुलसा वर्मा, ज्योति राजकुमार बाबरिया, राजेश्री रमेश धूरिया, मनीषा आशुतोष अग्रवाल, अमित कापरे, राहुल प्रधान, शुभम गौर, संजय ठाकुर, दिलीप गोस्वामी, नारायण सिंह ठाकुर, कुंदन गौर, जिमीकैथवास, अमित विश्वास सहित अन्य मौजूद थे।
नपा देगी साहूकारी लायसेंस-
नगरपालिका परिषद इटारसी की बैठक में आज तय हुआ कि नगरपालिका परिषद सीमा क्षेत्र अंतर्गत साहूकारी लायसेंस जारी करेगी और उसकी फीस का निर्धारण किया गया। नपा ने प्रतिवर्ष 2 हजार रुपये लायसेंस फीस तय की है। यदि तीन सालाना लायसेंस लेते हैं तो फीस 5 हजार रुपये अदा करनी होगी। साहूकारी लायसेंस के लिए गुमश्ता अनिवार्य होगा।
घर से कचरा कलेक्शन शुल्क बढाया-
नगरपालिका ने घर से कचरा गाडी द्वारा कचरा कलेक्शन का शुल्क बढा दिया है। अब यह शुल्क प्रति वर्ष 600 रुपये यानी प्रतिमाह 50 रुपये लगेगा। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां कहा कि व्यवस्थाएं अच्छी बननी है तो शुल्क बढाना होगा और बढाया गया शुल्क भी बहुत कम ही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में होटल से भी कचरा कलेक्शन शुल्क लिया जाएगा।
प्राइवेट एजेंसी को जाएगा कचरा कलेक्शन कार्य–
परिषद ने तय किया कि कचरा कलेक्शन का कार्य प्राइवेट एजेंसी से कराया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि अभी प्रति वर्ष नगरपालिका शहर से कचरा उठाने से लेकर उसे ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाने में 1 करोड़ 70 लाख रुपये सालाना खर्च करती है। बावजूद इसके कचरा नहीं उठता। उन्होंने कहा कि हमारी कचरा गाड़ी कचरा लेने समय पर लोगों के घरों पर नहीं जाती, रोजाना लोग फोन करके शिकायत करते हैं। गाड़ी पर चलने वाले अटैंडर कचरा नहीं उठाते इसलिए लोग आसपास ही कचरा फेंक देते हैं। इसलिए यह कदम उठाना पड़ रहा है। सभापति मंजीत कलोसिया ने पूछा कि जो लोग इस कार्य में लगे हैं उनका क्या होगा, इस पर नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि जो जिस पद पर है उससे उसी तरह का कार्य कराया जाएगा। किसी को नौकरी से नहीं निकालेंगे, यदि वह ईमानदारी से कार्य कर रहा है तो। राजस्व वसूली का कार्य भी प्राइवेट एजेंसी करेगी
नगरपालिका ने राजस्व वसूली का काम भी प्राइवेट एजेंसी को देने का प्रस्ताव पारित कर राज्य शासन को भेजने का निर्णय लिया है। यदि वहां से अनुमति मिलती है तो इसकी प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नगरपालिका अध्यक्ष चौरे ने बताया कि नपा का नागरिकों पर संपत्ति कर, जलकर, दुकान किराया सहित अन्य कर करीब 11 करोड रुपये बकाया है। राजस्व अमला सिर्फ 30 से 40 प्रतिशत शुल्क ही वसूल पाता है। ऐसे में नपा के विकास कार्य प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग जब अपना बिल वसूल सकती है तो हम क्यों नहीं कर पा रहे। कहीं न कहीं तो कमी है। उन्होंने कहा कि लगातार प्रयास कर रहे है। कि सब कुछ आनलाइन हो जाए, हर माह नागरिकों के घर बिजली बिल जैसा कर का बिल पहुंच जाए लेकिन रिकार्ड ही दुरुस्त नहीं है। इसलिए हम चाहते हैं कि यह कार्य प्राइवेट एजेंसी करे। सभापति जाधव के सवाल पर बोले नपाध्यक्ष
मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के ठेकेदार पर नपा ने क्या कार्रवाई की इस सवाल को सभापति राकेश जाधव ने उठाते हुए नाराजी जताई। इस पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने परिषद में बताया कि मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के ठेकेदार मेसर्स जे एम बगासिया अहमदाबाद गुजरात के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर को वे पत्राचार कर चुके हैं। क्योंकि वह प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहा है। इस मामले में ठेकेदार के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। दरअसल सभापति राकेश जाधव ने पूछा था कि योजना से एक लौटा पानी घर तक नहीं पहुंचा और ठेकेदार को 8 करोड रुपये का भुगतान नगरपालिका कर चुकी है।
इनका कहना है
परिषद के सम्मेलन में सभी 9 प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित हो गए हैं। नगरपालिका की आय और शहर का व्यापार बढाने तीन स्थानों पर शॉपिंग काम्प्लेक्स के निर्माण पर कानूनी पहलुओं का ध्यान रखते सहमति बनी है। सभी कानूनी पहलुओं पर विचार करते हुए इनका निर्माण किया जाएगा। ब्राम्हण समाज की मांग पर आरएमएस चौराहे का नाम आचार्य चाणक्य चौराहा किया गया है। साहूकारी लायसेंस जारी करने के साथ ही इसकी फीस तय की है। मार्केट के बस स्टैंड पर मल्टीलेबल पार्किंग निर्माण पर सहमति बनी है। कचरा कलेक्शन शुल्क मामूली सा बढाया है। तो वहीं कचरा कलेक्शन का कार्य प्राइवेट एजेंसी को देने का प्रस्ताव पारित किया गया है। राजस्व वसूली के लिए भी प्राइवेट संस्था को कार्य दिए जाने की अनुमति मप्र शासन से मांगने का प्रस्ताव पारित हुआ है।
पंकज चौरे, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद इटारसी
शहर विकास के 9 मुददों पर परिषद की बैठक सकारात्मक रही। सभी प्रस्ताव पारित हुए हैं। आय के साथ ही शहर में रोजगार देने के प्रस्ताव पारित हुए हैं। एक विषय पर कानूनी अड़चन है जिसका निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।
ऋतु मेहरा, सीएमओ इटारसी