शिवाजी महाराज की जयंती पर रक्तदान का लिया संकल्प, 65 यूनिट ब्लड हुआ एकत्रित…

इटारसी। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के पावन अवसर पर पार्षद राकेश जाधव एवम मित्रमंडल द्वारा मध्यप्रदेश रक्तदान सेवा ग्रुप एवं ऑल इंडिया ब्लड मोटिवेटर्स संस्था के सहयोग से पं० भवानीप्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया तथा 103 लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीयन कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके चौधरी, डॉ पंकजमणि पहारिया, डॉ रवि शर्मा MD पैथोलॉजी, लैब टेक्नीशियन ऋषि कुमार मेहरा, प्रभात मेहरा, वार्ड बॉय विवेक नामदेव एवं साथियों का सहयोग प्राप्त हुआ। मध्यप्रदेश रक्तदान सेवा ग्रुप एवं ऑल इंडिया ब्लड मोटिवेटर्स संस्था से रक्तमित्र आशीष अरोरा के मुताबिक हर स्वस्थ व्यक्ति 3 माह के अंतराल में रक्तदान कर सकता है। एक व्यक्ति का रक्तदान एक व्यक्ति के प्राणों की रक्षा करता है। पार्षद एवं सभापति राकेश जाधव ने बताया कि हमारा रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है। रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को संस्था द्वारा प्रमाणपत्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मित्रमंडल के सभी साथी, नगर के प्रबुद्ध नागरिक, युवा, मातृशक्ति एवं पत्रकार उपस्थित रहे।