खराब खाना देने पर भड़के भारत गौरव यात्रा स्पेशल ट्रेन के यात्री, जमकर किया हंगामा….

इटारसी। रेलवे यात्रियों के स्पेशल ट्रेनें जरूर चला रहे है मगर यात्रियों की खानपान व्यवस्था की कोई निगरानी नही है रही है। इसका प्रमाण इटारसी जंक्शन पर उस समय देखने को मिला जब एक भारत गौरव यात्रा ट्रेनें आकर रूकी। इटारसी पर भारत गौरव यात्रा ट्रेन के यात्रियों को जब खाना सप्लाई किया गया तो उनका गुस्सा भड़क गया। यात्रियों ने खराब खाना सप्लाई करने का आरोप लगाकर खाने के पैकेट स्टेशन पर ही फेंक दिए। यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा भी किया। यह दोनों यात्री ट्रेने बनारस से चेन्नई की ओर जाने वाली थी। करीब 45 मिनट तक यात्रियों ने प्लेटफार्म पर हंगामा किया। इटारसी स्टेशन प्रबंधन ने यात्रियों को समझाने की कोशिश की मगर वे नही माने और ट्रेन चलने नही दे रहे थे। बाद में यात्रियों को नागपुर में भोजन दिए जाने की शर्त पर ट्रेन इटारसी से रवाना की गई। यात्रियों ने कहा कि इतना घटिया खाना रेलवे के कैटरिंग अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण होना संदेह को जन्म देता है। खानपान व्यवस्था देखने वालों की लापरवाही स्पष्ट दिखाई देती है। यात्रियों ने कहा कि इस मामले की शिकायत महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे को की जाएगी।  ऐसे अधिकारी को तत्काल निलंबित करना चाहिए और जिस ठेकेदार ने घटिया खाना दिया उसका भी लाइसेंस तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए। इस मामले में स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यात्रियों की खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत थी। उन्हें नागपुर में खाना उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर ट्रेन को रवाना किया गया।