नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग के बैतूल जिले में एक युवक की नग्न कर उल्टा लटकाने के बाद बेदर्दी से पिटाई का मामला सामने आने से सूबे में हड़कंप मच गया है। कांग्रेस ने आदिवासी युवक की बेदर्दी से पिटाई पर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश शुरू कर दी है।
जो वीडियो वायरल हुआ है उसमे एक आदिवासी युवक को 5-6 आरोपी पूरे कपड़े उतारकर छत से उल्टा लटकाकर बेल्ट-डंडों से पीटते दिख रहे है। यह घटना करीब 3 महीने पुरानी है जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है। पीड़ित युवक ने भाई के साथ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
यह है मामला
पीड़ित बैतूल के पास एक गांव का रहने वाला है। उसकी नाश्ते की दुकान है। युवक के मुताबिक 16 नवंबर 2023 को दोस्त रिंकेश चौहान मुझे बैतूल लेकर गया था। यहां वह मुझे चेंट उर्फ शोहराब के मकान में ले गया। मकान में पहले से 6-7 लोग मौजूद थे। उन्होंने डरा-धमकाकर मेरे पूरे कपड़े उतार दिए। इसके बाद छत से लटका दिया। काफी देर तक मुझे बेल्ट-डंडों से पीटते रहे। फिर छोड़ दिया।’ युवक ने कहा कि वे बदमाश लोग हैं, इसलिए तब थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। गांव में ही अपना इलाज करा लिया था।
हफ्ता मांग रहे थे आरोपी युवक
पीड़ित युवक ग्राम बांसपानी में रहता हूं। हलवाई का काम करता है। पीड़ित युवक ने बताया कि 15 नवंबर 2023 को दोपहर करीब 2 बजे घर पर था। तभी बाइक से रिंकेश चौहान आया। उससे कुछ दिन पहले ही उससे दोस्ती हुई थी। उसने बैतूल चलने का कहकर बाइक पर बैठाया। उसने दोस्त नितिन कुमरे को भी फोन कर साथ चलने के लिए कहा। वह हमें सोनाघाटी पर मिला। नितिन पीछे-पीछे चल रहा था। रिंकेश हमें चैंट उर्फ शोहराब के घर ले गया। घर के अंदर चैंट और 5-6 लड़के थे। चैंट मुझे कहने लगा कि, ‘तू बहुत दादा बन रहा है। तू आठवा मिल में दुकान चलाता है, तुझे हफ्ता देना पड़ेगा।’ मैंने कहा कि मेरी छोटी सी दुकान है, पैसे नहीं दे पाऊंगा। इतना सुनते ही वह गालियां देने लगा। चैंट और रिंकेश ने लड़कों के साथ मिलकर मेरे सारे कपड़े निकाल दिए। हाथ-पैर बांधकर छत से उल्टा लटका दिया। फावड़े और बेल्ट से पीटा। एक लड़का मेरा वीडियो बना रहा था। करीब एक घंटे तक मारपीट की। फिर चैंट और रिंकेश ने मुझे नीचे उतारा। कहने लगे- धंधा करना है तो पैसे देना पड़ेगा। आरोपियों ने कहा कि मारपीट की बात किसी को बताई तो जान से खत्म कर देंगे। मैं बहुत डर गया था। मारपीट के दौरान नितिन भी वहीं था, उसने सब कुछ देखा है।
पीड़ित बोला, बदमाश हैं युवक
पीड़ित युवक ने बताया कि मेरे गांव और उसके आसपास कुछ लोग गो तस्करों की मदद करते हैं। वे गो तस्करी में लगे वाहनों को निकालने के एवज में हफ्ता वसूली करते हैं। रिंकेश भी उन्हीं में से एक है। इन लोगों को लगता था कि मैं भी गो तस्करों से वसूली का काम करता हूं। इसी वजह से मुझे बैतूल बुलवाकर मारपीट की।’
पुलिस ने दर्ज किया मामला
बैतूल पुलिस ने इस मामले में रिंकेश चौहान, चेंट उर्फ शोहराब और अन्य के खिलाफ मारपीट और एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। एक आरोपी के घर से थार वाहन भी जब्त किया गया है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बोले असफल हैं मुख्यमंत्री
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले में प्रदेश सरकार पर हमला बोला। सोशल मीडिया पोस्ट कर घटना की निंदा करते हुए उन्होंने लिखा कि बैतूल में फिर आदिवासी युवक की पिटाई… पूरे कपड़े उतारकर पहले तो छत से उल्टा लटकाया, फिर बेल्ट-डंडों से जमकर पीटा। मुख्यमंत्री जी, यह एक घटना ही गृहमंत्री के रूप में आपके इस्तीफे के लिए पर्याप्त है। जंगलराज से आगे निकलने की जंग लड़ते ‘अपराधी’ खुलेआम कानून को धूल चटा रहे हैं, लेकिन आप बिल्कुल खामोश हैं।सवाल यह भी है कि आखिर आदिवासी ही निशाने पर क्यों है? आदिवासी समाज से क्या आपकी व्यक्तिगत राजनीतिक दुश्मनी है? या फिर भाजपा ने वंचित वर्ग की प्रताड़ना का ठेका ले लिया है? सुनियोजित अपराध मध्यप्रदेश की पहचान बनते जा रहे हैं और इन्हें नियंत्रित नहीं करने के रूप में आप ‘असफल मुख्यमंत्री’ के रूप में अपनी पहचान बनाते जा रहे हैं। या तो गृहमंत्री का पद छोड़ दें या किसी ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी दे दें, जो बेलगाम अपराध और बर्बर अपराधियों
को निर्णायक रूप से नियंत्रित कर सके।