इटारसी। मेहरागांव पंचायत की सीमा में आने वाले नयायार्ड स्थित वैशाली नगर की एक महिला ने ग्राम पंचायत मेहरागांव के सचिव योगेश गौर पर काम नहीं करने को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया है। महिला ने इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर को की है। जानकारी के अनुसार वैशाली भगत पत्नी स्वःप्रेमदास भगत निवासी इंदिरा नगर खेड़ापति मंदिर के पास न्यू यार्ड ग्राम मेहरागांव ने शिकायत की है कि उन्होंने ग्राम पंचायत मेहरागांव में समग्र आईडी विभाजन के लिए दिनांक 22/01/2024 को आवेदन जमा किया था। जिसका निराकरण अभी तक नहीं हुआ है जब उन्होंने पंचायत सचिव से पूछा तो उनके द्वारा बोला गया कि दिनांक 29/01/2024 को नया आदेश आया है। इसके बाद से सचिव द्वारा ये कागज लाओ, वो कागज लाओ बोलकर परेशान किया जा रहा है। उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करना था जिससे अब वे वंचित रह गयी है। इससे पहले भी वे सचिव योगेश गौर द्वारा काम नही करने से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से वंचित रह चुकी है। सचिव योगेश गौर की मनमानी के कारण मध्यप्रदेश शासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। सचिव द्वारा भ्रमित भी किया जाता है। मुझे फोन करके बोलते है कि आप अपने पिताजी की समग्र आईडी से अपना नाम अलग करवा लोगे तो आपको आपके पापा की रेलवे की पेंशन नहीं मिलेगी और इससे पहले जब लाडली बहना का आवेदन जमा करने गयी थी तो सचिव योगेश गौर द्वारा मुझे बोला गया था कि आपका नाम आपके पिताजी के साथ जुडा होने के कारण आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता आपके पापा रेलवे में थे आप अपना नाम समग्र आईडी से अलग करवा लो और जब मैंने परिवार विभाजन का आवेदन जमा किया तो इस तरह की बाते कहीं गई। इस तरह से पंचायत सचिव द्वारा भ्रमित परेशान व भ्रमित किया जा रहा है। महिला ने मांग की है कि ग्राम पंचायत सचिव योगेश गौर पर उचित कार्रवाई की जाए। इस मामले में सचिव योगेश गौर ने कहा कि महिला से हम आज तक मिले ही नही है। उनके आरोप गलत हैं। उनका जो आवेदन आया था उसमे कुछ आवश्यक दस्तावेज नही थे। नए नियम आने से उनके कागज ही कंप्यूटर सॉफ्टवेयर नही ले रहा है। उनसे आवश्यक दस्तावेज लाने को ही कहा गया है। इसके अलावा और कुछ नही कहा गया है।